Mahakumbh 2025: कुंभ यात्रा बन जाएगी और भी सुकून भरी, प्रयागराज के ये मंदिर जरूर…

0
Mahakumbh 2025: कुंभ यात्रा बन जाएगी और भी सुकून भरी, प्रयागराज के ये मंदिर जरूर…
Mahakumbh 2025: कुंभ यात्रा बन जाएगी और भी सुकून भरी, प्रयागराज के ये मंदिर जरूर करें विजिट

प्रयागराज के फेमस मंदिरImage Credit source: mahakumbh_25

13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है और इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस संगम में जहां साधु-संतों का जमावड़ा लगता है तो वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचते हैं. महाकुंभ में चारों तरफ एक अलग ही नजारा होता है, जिसका साक्षी हर कोई बनना चाहता है. अगर आप भी कुंभ के लिए प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं तो अपनी आध्यात्मिक यात्रा को और भी ज्यादा सुकून भरा बनाने के लिए यहां के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों को विजिट कर सकते हैं. इन मंदिरों की मान्यता होने के साथ ही प्राचीन इतिहास भी है.

प्रयागराज की वजहों से खास है. यहां पर कई प्रमुख संस्थान होने के साथ ही धार्मिक स्थल भी हैं. तीर्थराज के नाम से पहचाना जाने वाला प्रयागराज त्रिवेणी संगम की वजह से आस्था का केंद्र है. महाकुंभ का हिस्सा बनने वाले ज्यादातर श्रद्धालु लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन तो करते ही हैं, इसके अलावा यहां बने कई प्राचीन मंदिर आपकी कुंभ यात्रा को और भी ज्यादा आनंदमय बना देंगे. तो चलिए जान लेते हैं इन मंदिरों के बारे में.

ये भी पढ़ें

आदि शंकर विमान मंडपम

प्रयागराज जा रहे हैं तो आपको एक बार आदि शंकर विमान मंडपम जरूर विजिट करना चाहिए. इस जगह जाकर आपको न सिर्फ आध्यात्मिक शांति मिलेगी, बल्कि ये कलाकृति का नायाब नमूना है. कामाक्षी देवी के समर्पित ये तीन मंजिला मंदिर देखने में बेहद खूबसूरत है. यहां पर भगवान शिव और श्री हरि विष्णु के दर्शन भी किए जा सकते हैं.

अलोप शंकरी मंदिर

प्रयागराज में आप अलोप शंकरी मंदिर जा सकते हैं. दरअसल यह एक ऐसा मंदिर है, जिसमें कोई प्रतिमा स्थापित नहीं है. मां अलोपशंकरी का ये मंदिर शक्तिपीठ माना जाता है जहां पर देवी मां के नाम से एख पालने का पूजन किया जाता है. इस पालने पर चूनर और छत्र भी लगाया गया है. इस विख्यात मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं.

श्री वेणी माधव मंदिर

प्रयागराज में आपको श्री वेणी माधव मंदिर भी विजिट करना चाहिए. संगम क्षेत्र के दारगंज में यह मंदिर स्थित है. जिसमें भगवान विष्णु के माधव स्वरूप के दर्शन होते हैं. मान्यता है कि संगम में स्नान करने के बाद इस मंदिर में दर्शन जरूर करने चाहिए.

मनकामेश्वर महादेव मंदिर

प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों की बात करें तो मनकामेश्वर महादेव मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है. सावन में तो यहां पर भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. मंदिर परिसर में आप सिद्धेश्वर और श्रणमुक्तेश्वर शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं, साथ ही यहां पर भगवान हनुमान की दक्षिण मुखी प्रतिमा भी स्थापित है.

नागावासुकि मंदिर

प्रयागराज में महाकुंभ का हिस्सा बनने वाले हैंतो संगम तट पर ही स्थित ‘नागावासुकि मंदिर’ विजिट करना न भूलें. इस प्रसिद्ध मंदिर की भव्यता आपका मन मोह लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google बदलेगा Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर, आबाद करेगा या करेगा बर्बाद? – भारत संपर्क| दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों के एडमिशन को…| समाज को बांट रही कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’, डिप्टी CM केशव मौर्य ने सा… – भारत संपर्क| युजवेंद्र चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से अलग? एनिवर्सरी पर इस वजह से फैंस की… – भारत संपर्क| ‘गांव में अवैध शराब बिक रही साहब’… थाने में युवक ने की शिकायत, सरपंच पति … – भारत संपर्क