बिलासपुर में चलती स्कूटी में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग — भारत संपर्क

0
बिलासपुर में चलती स्कूटी में शार्ट सर्किट के चलते लगी आग — भारत संपर्क

बिलासपुर में एक बार फिर से चलती स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी सवार लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया। हाई कोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास एक युवक और दो बच्चे स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने टीवीएस पेप स्कूटी में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से धुंआ उठने लगा। फिर देखते ही देखते आग लग गई। स्कूटी में सवार युवक और बच्चों को आग लगने की भनक तक नहीं लगी, लेकिन पीछे से आ रहे कार सवार ने स्कूटी में आग लगने की जानकारी दी। तत्काल युवक ने स्कूटी रोकी और बच्चों को स्कूटी से उतारा। फिर सब दूर जाकर खड़े हो गए।

इसी दौरान स्कूटी धूं धूं कर जलने लगी। घटना की जानकारी चकरभाठा पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक 2012 मॉडल की टीवीएस पेप स्कूटी जलकर खाक हो गई, जो अशोक कौशिक के नाम पर रजिस्टर्ड थी। घटना के समय स्कूटी को उनके रिश्तेदार चला रहे थे, जो मार्केट से घर लौट रहे थे। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब चलती स्कूटी में आग लगी हो। वैसे अधिकांश आग लगने की घटना इलेक्ट्रिक वाहनों में होती है लेकिन इस बार पेट्रोल दोपहिया वाहन शॉर्ट सर्किट की वजह से जल उठा। किस्मत अच्छी थी कि उसमें सवार लोगों को किसी तरह की चोट नहीं आई।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google बदलेगा Bitcoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर, आबाद करेगा या करेगा बर्बाद? – भारत संपर्क| दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश, अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों के एडमिशन को…| समाज को बांट रही कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’, डिप्टी CM केशव मौर्य ने सा… – भारत संपर्क| युजवेंद्र चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से अलग? एनिवर्सरी पर इस वजह से फैंस की… – भारत संपर्क| ‘गांव में अवैध शराब बिक रही साहब’… थाने में युवक ने की शिकायत, सरपंच पति … – भारत संपर्क