निर्माणाधीन भवन में करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत- भारत संपर्क
निर्माणाधीन भवन में करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत
कोरबा। दर्री क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में करंट की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना कटघोरा मुख्य मार्ग जैल गांव चौक के समीप निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन में हुई। भवन के ऊपर से 33 केवी हाईटेंशन लाईन गुजरी हुई है। काम के दौरान मजदूर इसकी चपेट में आ गया। मृतक का नाम छुराकछार आनंद नगर निवासी राम प्रताप यादव 55 वर्ष बताया गया है। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।