निर्माणाधीन भवन में करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत- भारत संपर्क

0

निर्माणाधीन भवन में करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत

कोरबा। दर्री क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में करंट की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना कटघोरा मुख्य मार्ग जैल गांव चौक के समीप निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन में हुई। भवन के ऊपर से 33 केवी हाईटेंशन लाईन गुजरी हुई है। काम के दौरान मजदूर इसकी चपेट में आ गया। मृतक का नाम छुराकछार आनंद नगर निवासी राम प्रताप यादव 55 वर्ष बताया गया है। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक ही टीम में भारत-पाकिस्तान के ये खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा बने कप्तान, पाक के … – भारत संपर्क| अतुल की सैलरी से डबल कमाती थी निकिता, 5000 की मेंटेनेंस से शुरू हुआ खेल…| CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट| ‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क| साल 2024 में कितना बदला टेक्नोलॉजी सेक्टर, इन प्रोडक्ट्स ने दिखाया अपना जलवा – भारत संपर्क