Shyam Benegal Death: मैं उनकी सफलता से जलता था…वो फिल्मकार, जिनकी कामयाबी… – भारत संपर्क

0
Shyam Benegal Death: मैं उनकी सफलता से जलता था…वो फिल्मकार, जिनकी कामयाबी… – भारत संपर्क
Shyam Benegal Death: मैं उनकी सफलता से जलता था...वो फिल्मकार, जिनकी कामयाबी श्याम बेनेगल को फूटे आंख नहीं सुहाती थी

गुरु दत्त के कजिन थे श्याम बेनेगल Image Credit source: सोशल मीडिया

मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. वो 90 साल के थे. श्याम बेनेगल ने अपने फिल्मी करियर में कई अवार्ड विनिंग फिल्में बनाई हैं. 90 साल की उम्र में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में श्याम बेनेगल से पूछा गया था कि क्या उन्हें आज भी वो ईर्ष्या या जलन महसूस होती है, जो उन्हें 30 या 40 साल की उम्र में अपने साथियों के लिए महसूस होती थी? श्याम बेनेगल ने इस सवाल का बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया था.

श्याम बेनेगल ने कहा, “नहीं, अभी मुझे इस तरह की ईर्ष्या या जलन बिल्कुल भी महसूस नहीं होती. मैं इस बारे में अभी सोचता ही नहीं हूं. लेकिन जब मैं जवान था, तब मुझे ये ईर्ष्या महसूस होती थी. मुझे याद है उस दौरान इंडिया में सिर्फ एक ही ऐसे फिल्मकार थे, जिनसे सामने वाले को ईर्ष्या हो और वो थे सत्यजीत रे. लेकिन सत्यजीत रे और ऋत्विक घटक जैसे कुछ लोग थे, जो मुझे बहुत पसंद भी थे. उनका काम मुझे अच्छा लगता था. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी मेरी जिंदगी में थे, जिनसे मुझे ईर्ष्या होती थी. खासकर मेरे कजिन गुरु दत्त, उन्हें मैं पसंद नहीं करता था, क्योंकि उनसे मुझे ईर्ष्या थी. मैं उनकी सफलता से जलता था. बतौर फिल्मकार, मैं उनके काम की बहुत आलोचना करता था. लेकिन असल में वो मेरी ईर्ष्या थी.”

ये भी पढ़ें

पसंद आती थी गुरु दत्त की फिल्में

श्याम बेनेगल ने आगे कहा, “आज भी गुरु दत्त एक सफल फिल्मकार है. वो अपनी फिल्मों में सुंदरता और सुंदरता से जुड़ी कमियां बड़ी खूबसूरती से दिखाते थे. उन्हें अपनी कला में एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद था. एक तरफ उन्होंने ‘साहेब बीवी और गुलाम’ जैसी कई खूबसूरत और हिट फिल्में बनाई थीं. दूसरी तरफ उनकी ‘कागज के फूल’ बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. मुझे उस फिल्म के कुछ सीन बड़े ही इंटरेस्टिंग लगे थे. उस समय वीके मूर्ति उनके कैमरामैन थे, वो फिर मेरे कैमरामैन बने. बहुत साल तक हमने एक साथ काम किया था.”

गुरु दत्त से था खास रिश्ता

भारत के लीजेंड्री फिल्म निर्देशक और एक्टर गुरु दत्त की नानी और श्याम बेनेगल की दादी बहनें थीं और उस रिश्ते से श्याम बेनेगल और गुरु दत्त एक दूसरे के कजिन थे. दोनों का जन्म चित्रापूर सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था. लेकिन श्याम बेनेगल का जन्म हैदराबाद में हुआ था, तो गुरु दत्त का जन्म कर्नाटक में. हिंदी सिनेमा में इन दोनों का योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वनडे मैच में बन गए 601 रन, भारतीय टीम ने दर्ज की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को फि… – भारत संपर्क| साय कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व की बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| Squid Games Recap: दूसरे पार्ट से पहले जानिए पहले सीजन में क्या-क्या हुआ था?… – भारत संपर्क| *किसानों को मिलेगा बाजार का लाभ, खुलेंगे रोजगार के अवसर: श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क| अटल जी की 100वीं जयंती: पूर्व PM परिवार संग कैसे मनाते थे अपना जन्मदिन? – भारत संपर्क