प्रथम राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता दुर्ग में सम्पन्न,…- भारत संपर्क

0
प्रथम राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता दुर्ग में सम्पन्न,…- भारत संपर्क

दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन 21 एवं 22 दिसंबर को दुर्ग के अजंता पैलेस जुनवानी भिलाई में आयोजित हुआ ।जिसमें 10 जिलों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । बिलासपुर जिले के पांच प्रतिभागियों ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अलग-अलग आयु वर्ग  में भाग लेकर मेडल प्राप्त किया । राज्य स्तरीय लाठी प्रतियोगिता के आयोजक लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन आफ छत्तीसगढ़ थी ।

सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण लाठी स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल , सचिव संदीप ताम्रकर एवं  बी नायडू द्वारा किया गया ।बिलासपुर जिले से बालिका वर्ग में 9 वर्ष आयु में अन्वेषा धीवर ने डेमोंसट्रेशन में प्रथम स्थान एवं लाठी फाइट में द्वितीय स्थान 14 वर्ष में इच्छा नेताम में लाठी फाइट में प्रथम स्थान डेमोस्ट्रेशन में तृतीय स्थान 16 वर्ष में सोमेश्वरी साहू ने लाठी फाइट में प्रथम स्थान 19 वर्ष में शिवानी बुधौलिया ने लाठी फाइट में प्रथम स्थान एवं डेमोंसट्रेशन में तृतीय स्थान बालक वर्ग में 15 वर्ष में सुभांशु साहू ने लाठी फाइट में द्वितीय स्थान एवं डेमोंसट्रेशन में तृतीय स्थान प्राप्त कर बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया । सभी विजेता खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ आयोग के पूर्व सदस्य एवं पार्षद श्री रविंद्र सिंह जी ने अपना आशीर्वाद एवं बधाइयां दी। इस प्रतियोगिता में जिला लाठी स्पोर्ट्स के सचिव ठाकुर कर्ण सिंह जी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया ।


Post Views: 8


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…| Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…