MP: थाने के सामने बाइक चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान फिर सबके सामने … – भारत संपर्क

0
MP: थाने के सामने बाइक चलाना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान फिर सबके सामने … – भारत संपर्क

शिवपुरी में पुलिस ने युवक को पीटा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में यातायात पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल चलाते हुए रोका फिर चालनी कार्रवाई की. जब युवक ने पैसे देने से मना किया और कहा कि मोटरसाइकिल रख लो उसे जरूरी काम से न्यायालय में प्रस्तुत होना है, वकील उसका इंतजार कर रहा है तो इस पर यातायात के सूबेदार अरुण जादौन भड़क गए और उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी के सामने ही युवक के साथ थाने में बुरी तरह मारपीट कर दी.
इस दौरान उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूबेदार अरुण जादौन युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. यातायात पुलिस का कहना है कि आरोपी ने आधा वीडियो रिलीज किया है जबकि पूरे वीडियो में उसकी तरफ से की गई अभद्रता और मारपीट की वारदात को छिपा लिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को ही आरोपी बनाकर कार्रवाई शुरू की है.
जबकि यातायात पुलिस की पिटाई से पीड़ित युवक का कहना है कि वह मोटरसाइकिल छोड़कर जाने तैयार था लेकिन फिर भी उसे जाने नहीं दिया गया. जबरन उसके साथ पैसे की वसूली की कोशिश को अंजाम दिया गया है. जब पैसे नहीं मिले तो मारपीट की गई और मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
इस पूरे मामले में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव का कहना है कि जो वीडियो जारी किया गया है वह वीडियो पूरा नहीं है. इससे पहले जब वीडियो में ही आरोपी पुलिस के साथ गाली गलौज कर रहा था बदतमीजी करते हुए धक्का मुक्की कर हाथापाई पर उतर आया था. वह वीडियो में नहीं दिखाया है पूरा वीडियो सामने आने के बाद सारी सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी. जब कोई व्यक्ति थाने में पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट करने की नौबत पैदा करता है तो पुलिस को मजबूरी में हाथ उठाना पड़ता है. घटना 12 दिसंबर की है इस पूरे मामले में पहले ही एक FIR की जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कभी घर चलाने के नहीं थे पैसे… टूटे स्कूटर से रेंज रोवर तक कैसे पहुंचा कान… – भारत संपर्क| एक ही टीम में भारत-पाकिस्तान के ये खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा बने कप्तान, पाक के … – भारत संपर्क| अतुल की सैलरी से डबल कमाती थी निकिता, 5000 की मेंटेनेंस से शुरू हुआ खेल…| CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट| ‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क