पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का ऐलान, ODI डेब्यू पर सबसे त… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का ऐलान, ODI डेब्यू पर सबसे त… – भारत संपर्क

आमिर जांगू को जगह, वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान (Photo: WICB Media)
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान दौरे पर वेस्ट इंडीज दो टेस्ट मैच खेलेगी. 15 सदस्यीय टीम में स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है. वहीं एक प्लेयर पहली बार वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में शामिल हुआ है जिसने हाल ही में वनडे में जमकर धमला मचाया था. 27 वर्षीय बैटर आमिर जंगू पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं. हाल ही में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था और डेब्यू पर ही सबसे तेज शतक ठोकने का कारनामा भी किया था. 27 वर्षीय आमिर जांगू ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा था.
सिर्फ 1 वनडे के बाद मिली टेस्ट टीम में जगह
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्ट इंडीज की प्लेइंग इलेवन में आमिर भी थे. वे अपना पहला वनडे खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 80 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी. उन्होंने 83 गेंदों में 104 रन बनाए थे. उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले थे. आमिर ने वनडे में डेब्यू पर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा वे वेस्ट इंडीज के लिए ODI डेब्यू पर शतक लगाने वाले महजे दूसरे प्लेयर भी साबित हुए. गौरतलब है कि सिर्फ एक वनडे खेलने के बाद ही आमिर को टेस्ट टीम में जगह मिल गई है.
ये भी पढ़ें

16 जनवरी से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम की कमान क्रैग ब्रेथवेट के हाथों में है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा को उपकप्तान बनाया गया है. टेस्ट टीम में बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती ने वापसी की है. मोती बंगालदेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 जनवरी 2025 से होगी. पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरे मैच की शुरुआत 24 जनवरी से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होगी.
पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज का टेस्ट स्क्वाड:
क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जोशुआ डी सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक एथांजे, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम होज, टेविन इमलाच, आमिर जांगू, मिकेल लुईस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जायडेन सील्स और जोमेल वॉरिकन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय बल्लेबाजों का वनडे मैच में गदर, लगाए 43 छक्के, बना डाले 815 रन – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश: भाजपा ने 18 मंडलों के चुनाव किए रद्द, अपीलीय समिति के पास आईं … – भारत संपर्क| अटल जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर अटल परिसर निर्माण के लिए…- भारत संपर्क| Jio, Airtel को फिर चुनौती देगी BSNL, मुफ्त में देख सकेंगे 300 से ज्यादा टीवी… – भारत संपर्क| सालों तक अपनी मृत जुड़वां बहन की एक्टिंग करती रही महिला, कारण जान भावुक हो गए लोग