पॉवर हाउस रोड पर जाम बनता जा रहा नासूर, दिन में कई बार जाम…- भारत संपर्क

0

पॉवर हाउस रोड पर जाम बनता जा रहा नासूर, दिन में कई बार जाम की बन रही स्थिति

कोरबा। शहर की सड़कों पर गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ रहा है। जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। खासकर वर्षों पुराने बने पावर हाउस रोड पर हर दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। शहर के पॉवर हाउस रोड पर नहर चौक के पास दिनभर जाम की स्थिति निर्मित होती है। चौक के दोनों ओर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ रही है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से मोर्चा संभाला है, लेकिन चौक पर गाड़ियों की संख्या इतनी अधिक रहती है कि ट्रैफिक पुलिस एक ओर से गाड़ियों को आगे बढ़ती कि दूसरी ओर जाम लग जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण सड़क की चौड़ाई कम होना और सड़क के दोनों ओर छोटे छोटे ठेलों का लगना है। चौक के पास ठेलों की संख्या की अधिक है।लोग यहां अपनी गाड़ियों को खड़ी कर ठेला में सामान खरीदने लगते हैं। ऑटो और बस के चालक भी गाड़ियों को रोकर सवारी बैठाते और उतारते हैं। बाइक या कार को खड़ी कर खरीदी के लिए दुकान में चले जाते हैं। इससे सड़क पर गाड़ियों के चलने के लिए जगह कम पड़ जाती है। एक साथ नहर चौक पर मेनरोड, नहर के दोनों और डीडीएम रोड से गाड़ियां पहुंच जाती है। इससे जाम की स्थिति निर्मित होती है। नहर चौक पर सड़क पर लगने वाली जाम दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। इसका असर लोगों के साथ- साथ कारोबार पर भी पड़ रहा है।गौरतलब है कि शहर का पावर हाउस मार्ग सबसे व्यस्ततम मार्ग है। इसके दोनों ओर दुकानें हैं। वर्तमान जरूरत के हिसाब से नहर चौक से लेकर ओवरब्रिज होकर पुराने बस स्टैंड तक की सड़क कम चौड़ी है। इसके बाद भी कुछ व्यापारी अपने सामानों को दुकान के बाहर सड़क पर चढ़ाकर लगा देते हैं। इससे दोपहियों, चारपहिया गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी होती है। पार्किंग की समस्या भी गंभीर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब टाइगर और भालू आ गए आमने-सामने, दहाड़ सुन उछलने लगा ‘बेबी बियर’… पन्ना ट… – भारत संपर्क| सनी देओल से दिलजीत दोसांझ तक… सितारों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद,… – भारत संपर्क| सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क| पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ…- भारत संपर्क