बीड़ी कुमारी और कैंसर कुमार की शादी, खतरनाक वेडिंग कार्ड पढ़कर शॉक्ड रह गई जनता!
खतरनाक वेडिंग कार्डImage Credit source: Instagram/@vimal_official_0001
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वेडिंग कार्ड वाकई में अनोखा और लोगों तक सामाजिक संदेश पहुंचाने का एक बेहद क्रिएटिव तरीका है. ऐसे कार्ड्स इंटरनेट पर न केवल लोगों का ध्यान खींचते हैं, बल्कि एक अहम मुद्दे पर चर्चा भी छेड़ते हैं. कार्ड में लिखा है- ‘कैंसर कुमार’ से ‘बीड़ी कुमारी’ उर्फ सिगरेट देवी की शादी है. वहीं, नाते-रिश्तेदारों के नाम भी इतने जोरदार हैं कि पढ़कर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. बीड़ी कुमारी और कैंसर कुमार जैसे नाम हास्य के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसान और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का एक प्रभावशाली प्रयास है.
वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड में बड़े ही अनूठे तरीके से यह समझाने की कोशिश की गई है कि नशा न केवल व्यक्ति, बल्कि उसकी पूरी फैमिली और समाज को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. वेडिंग कार्ड में सबसे ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, ‘खतरनाक विवाह-मासूम बाराती.’
@vimal_official_0001 नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर हुआ शादी का सबसे खतरनाक वेडिंग कार्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. पोस्ट को अब तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग 14 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है. ये भी देखें: Gay Couple को हुई 100 साल की सजा, गुनाह जान आपका खून खौल उठेगा
सिगरेट देवी और कैंसर कुमार का विवाह, देखें वेडिंग कार्ड
‘मैटर लिखवाने वाले को 21 तोपों की सलामी’
कार्ड पढ़कर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स अपनी हंसी पर चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, भइया हम ना आ पाएंगे ई शादी में, पहले बता रहे हैं. दूसरे यूजर का कहना है, मैं तो रिश्तेदारों के नाम पढ़कर हंसी नहीं रोक पाया. एक अन्य यूजर ने लिखा, मैटर लिखवाने वाले को 21 तोपों की सलामी. एक और यूजर ने कमेंट किया, क्रिएटिविटी की दाद देनी होगी. वाकई अति भयंकर विवाह है. ये भी देखें: रेस्टोरेंट ने मेन्यू में दिखाई क्रिएटिविटी, लिखा कुछ ऐसा, मच गया बवाल