ठंड में धूप का मजा लेना पड़ा भारी, दिन में चोरों ने साफ कर दिया घर; छत पर…

0
ठंड में धूप का मजा लेना पड़ा भारी, दिन में चोरों ने साफ कर दिया घर; छत पर…

बिहार के नालंदा जिले से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, ठंड से बचने के लिए लोग अपने घर की छत पर धूप सेंकने के लिए गए थे. इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि 10 मिनट में चोर 20 लाख से अधिक की चोरी कर ले गए. वहीं दिन दहाड़े हुए चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छिलकापुर इलाके में छत पर धूप सेंक रहे घर वालों को देख चोरों ने 10 मिनट में ही 20 लाख की भीषण चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लॉकर को ऐसे तोड़ा की छत पर मौजूद लोगों को भनक तक नहीं लगी. वहीं लॉकर में रखे 20 लाख के जेवर व 50 हजार नगद लेकर फरार हो गए. वहीं जब घर के सदस्य छत से नीचे उतरे तो घर की हालत देख सभी के हाथ-पैर फूल गए.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना से मोहल्ले वाले दहशत में आ गए. वहीं घटना के बाद चोरों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में 3 चोर घर की रेकी करते नजर आए. जिस घर मे चोरी हुई है, उसके बगल में ही नालंदा सांसद का घर भी हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरो की पहचान में जुट गई है.

चोरों ने पार किए 20 लाख रुपए के गहने

पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. उससे साफ है कि पहले घर के चोरों तरफ रेकी गई है. चोरी घर के लोगों के बारे में पहले से जानते होगे. जैसे ही उन्हें मालूम हुआ होगा की घर के लोग छत पर गए हैं तो उन्होंने घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया होगा. इस घटना में कई लोगों शामिल हो सकते हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क