रोक के बावजूद स्कूल की बाउंड्रीवाल तोड़कर दुकान, मकान निर्माण…- भारत संपर्क

0

रोक के बावजूद स्कूल की बाउंड्रीवाल तोड़कर दुकान, मकान निर्माण का काम जारी
सरपंच के अतिक्रमण के खिलाफ पंच ने की कलेक्टर से शिकायत

कोरबा। ग्राम पंचायत बरपाली सरपंच सुमित्रा सुमित्रा बाई बिंझवार पर पंच अज्जू दास महंत ने गंभीर आरोप लगाया है। आरोप के अनुसार सरपंच के द्वारा ग्राम बरपाली में कन्या प्राथमिक शाला की बाउंड्रीवाल तोड़कर स्वयं के उपयोग के लिए शासकीय भूमि पर कब्जा कर दुकान, मकान निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर रोक लगाने के बावजूद बिना किसी दस्तावेज व तहसील कार्यालय के फैसले के कार्य को शुरू किया गया है। कलेक्टर से किए गए शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बरपाली कन्या प्राथमिक शाला स्थित है, जो ग्राम बरपाली मेन रोड के किनारे है। ग्राम सरपंच द्वारा अवैधानिक तरीके से पद का दुरूपयोग कर रोड किनारे विद्यालय के बाउंड्रीवाल को तोड़कर दुकान, मकान निर्माण कराया जा रहा था, जबकि उक्त शासकीय भूमि पर शासन की शायद कोई भी योजना से किसी भी प्रकार की राशि स्वीकृत प्रदान नही की गई है। सरपंच द्वारा शासकीय भूमि पर अवैधनिक तरीके से स्वयं के उपयोग के लिए कब्जाकर शासकीय संपत्ति अहाता निर्माण को तोड़कर मकान, दुकान बनाया जा रहा था। सरपंच का उक्त कृत्य अवैधानिक, विधि विरूद्ध एवं ग्राम पंचायत अधिनियम के विपरीत है। पूर्व में जिलाधीश एवं बरपाली तहसीलदार से शिकायत के बाद निर्माण कार्य को रूकवाया गया था। अब सरपंच द्वारा 7 नवम्बर 2024 से फिर कार्य निर्माण चालू किया गया है। पंच ने आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाते हुये स्थगन आदेश जारी किया जाए। पंच अज्जू दास महंत का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने पर उच्च अधिकारियों के पास शिकायत की जाएगी। कानूनी कार्यवाही कर शासकीय भूमि को कब्जा होने से बचाने का आग्रह करते हुए पंच ने बताया कि विवादित सरकारी भूमि के प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद ग्राम पंचायत अंतर्गत पटवारी, सरपंच एवं सचिव ने सरकारी जमीन को साजिश के कुछ लोगों को फायदा पहुंचाते हुए भवन तैयार कराया जा रहा है। जबकि यह प्रकरण न्यायालय तहसीलदार बरपाली में विचाराधीन है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क