केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भारतीय जनता पार्टी…- भारत संपर्क

0
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भारतीय जनता पार्टी…- भारत संपर्क

बिलासपुर सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केरल के राज्यपाल  आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल  को संगठन की गतिविधियों और अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए पार्टी के प्रयासों की जानकारी दी। चर्चा में देश की एकता, सामाजिक समरसता और विकास के प्रति भारतीय जनता पार्टी के समर्पण पर भी विशेष रूप से बल दिया गया।

राज्यपाल  आरिफ मोहम्मद खान ने संगठन के प्रयासों की सराहना की और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

भारतीय जनता पार्टी (अल्पसंख्यक मोर्चा) की इस मुलाकात का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के साथ संवाद स्थापित करना और उनके कल्याण के लिए योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाना है।

इस अवसर पर मोर्चा के प्रमुख नेता जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली, महामंत्री डिंपल सिंह उपेजा, नवीन मसीह , प्रभारी यूसुफ रज़ा बरकाती, मंडल अध्यक्ष इम्तियाज, राजू भाई , हाजी ज़ुबैर , हाफिज ख़ान , जावेद ख़ान  ,सिकन्दर ख़ान , प्रदीप शर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post Views: 6


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक, फिर बुमराह ने ऐसे … – भारत संपर्क| New Year 2025: नए साल की पार्टी में जाने का है प्लान, तो कैरी करें ये शिमरी…| Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा…| मुख्यमंत्री साय ने सराईटोली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया स्मरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| 22 से 27 दिसंबर तक गुरुद्वारा में मनाया जा रहा शहीदी सप्ताह…- भारत संपर्क