भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, 14 लाख का जुर्माना, किया था ये… – भारत संपर्क

0
भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, 14 लाख का जुर्माना, किया था ये… – भारत संपर्क

नमन ओझा के पिता विनय ओझा को हुई सजा. (फोटो- instagram)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के पिता विनय ओझा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. विनय ओझा को कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है और 7 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में 2013 में हुए सवा करोड़ के गबन मामले में 11 साल बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है. इस चर्चित मामले में चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा दी गई है. इनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा भी शामिल हैं.
नमन ओझा के पिता विनय ओझा को हुई सजा
बता दें, नमन ओझा के पिता विनय ओझा को साल 2022 में ही इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, साल 2013 में बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा जौलखेड़ा में पदस्थ बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम, विनय ओझा सहित अन्य ने मिलकर फर्जी नाम और फोटो के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंक से राशि आहरित की थी. तब लगभग सवा करोड़ रुपए की राशि आहरित की गई थी. इस मामले का मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम था, जिसने बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का दुरुपयोग कर फर्जी खातों के माध्यम से गबन को अंजाम दिया था.
अब कोर्ट ने विनय ओझा के अलावा अभिषेक रत्नम को 10 साल की जेल और 80 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. धनराज पवार और लखन हिंगवे भी 7-7 साल की जेल सुनाई गई और 7-7 लाख रुपए जुर्माने लगाया गया है. बता दें, लोक अभियोजक राजेश साबले के मुताबिक, जांच में यह पाया गया कि आरोपियों ने बैंक अधिकारियों के आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर फर्जी खातों के माध्यम से धन का गबन किया. केस की जांच के दौरान बैंक के कैशियर दीनानाथ राठौर की मृत्यु हो गई थी. वहीं, ट्रेनी ब्रांच मैनेजर निलेश छात्रोले, जिनकी आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया था, को न्यायालय ने दोषमुक्त करार दिया. अधिवक्ता विशाल कोड़ले ने बताया कि आरोपियों ने एजेंटों के माध्यम से फर्जी खाते खोलकर गबन किया था, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था.
टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं 4 मैच
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने साल 2021 की शुरुआत में संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 56 रन, वनडे में 1 रन और टी20 में 12 रन बनाए. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 22 शतक के साथ कुल 9753 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में भी उनके नाम 4278 रन दर्ज हैं, जिसमें 9 शतक भी हैं. इसके अलावा टी20 में भी उन्होंने 2972 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क