सेको काई शीतो रियो कराटे बिलासपुर के खिलाड़ियों ने 18 मेडल…- भारत संपर्क

0
सेको काई शीतो रियो कराटे बिलासपुर के खिलाड़ियों ने 18 मेडल…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ कप 6 वी दो दिवसीय ओपन कराटे चैंपियनशिप 22 एवं 23 दिसंबर को महिला महाविद्यालय ऑडिटोरियम सेक्टर 9 भिलाई में फोनिक्स शीतो रियो कराटे छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित की गई! आयोजन के मुख्य आयोजनकर्ता एलिट कराटे एकेडमी के प्रशिक्षक सेंसाई दीपक गुप्ता एवं छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के सचिव रेन्शी श्री अमल तालुकदार तथा कार्यकारिणी अध्यक्ष रेन्शी श्री बी. बी. नायडू, श्री एन. के. कुशवाहा, सेंसाई श्री खिलेंद्र एवं सहयोगियों के द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गई! उक्त कराटे चैंपियनशिप में राज्य भर के विभिन्न जिलों से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर लगभग 300 खिलाड़ियों ने काता कुमिते दोनों ही इवेंट में भाग लिया जिनमें बिलासपुर जिले से सेको काई शीतो रियो बिलासपुर कराटे स्कूल के 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें सबजूनियर अक्कला कोविदा श्रीभानु ब्रोंज मेडल, शौर्य प्रताप सिंह ब्रोंज मेडल, पद्माक्षी आचार्य गोल्ड मेडल, समीक्षा सारथी सिल्वर मेडल, विघ्नेश अमित भोसले गोल्ड मेडल, आर्या साहू सिल्वर मेडल, अभिषेक सिंह ब्रोंज मेडल, शानवी जायसवाल ब्रोंज मेडल, स्वरा अमित भोसले गोल्ड मेडल,
ओवर ऑल सभी खिलाड़ियों ने मेडल किया जिसके लिए बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव रेन्शी श्री हरिशंकर साहू तथा सेको काई शीतो रियो बिलासपुर कराटे स्कूल के कराटे प्रशिक्षक सेंसाई राजेश सारथी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी! साथ ही महिला कोच देवश्री बघेल एवं आयोजन में ऑफिशियल के कार्यभार संभालने पर रिया साहू एवं आरती साहू को भी बधाई दी!


Post Views: 8


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क