*जशपुर से चरईडांड अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन जप्त, जशपुर कलेक्टर के…- भारत संपर्क

0
*जशपुर से चरईडांड अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन जप्त, जशपुर कलेक्टर के…- भारत संपर्क

जशपुर से चरईडांड अवैध धान परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर दुलदुला तहसीलदार ने जप्त कर दुलदुला थाना प्रभारी को सुपुर्द किया।

घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। पिकअप ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि धान जशपुर के एक व्यापारी के गोदाम से लोड किया गया था और उसे चरईडांड ले जाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, चरईडांड में धान कहां पहुंचाना है, यह जानकारी ड्राइवर को नहीं दी गई थी। ड्राइवर ने बताया कि चरईडांड पहुंचने पर फोन के माध्यम से आगे के निर्देश मिलने थे।

इस मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रोहित व्यास ने तत्काल टीम को मौके पर भेजा और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर जप्ती की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन इस मामले में आगे की जांच कर रहा है, ताकि अवैध धान परिवहन में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा सके। आपको बता दे की जशपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आ रहे है जिसकी तैयारी में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है इसी का फ़ायदा उठाते हुए तस्कर अवैध धान की तस्करी कर रहे थे लेकिन इनकी चालाकी धरी की धरी रह गई।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध धान परिवहन पर सख्ती से नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Virat Kohli and Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट में ‘लड़ाई’, विराट कोहली ने सैम … – भारत संपर्क| MP: मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर: घसीटते हुए बाहर ले… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: कशिश कपूर और अविनाश के झगड़े में कूद पड़े बिग बॉस, घरवालों को दिखाया… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले के सलियाटोली में 726.27 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| संभल: 28 जगहों पर सर्वे, मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी; ASI के सर्वे में औ… – भारत संपर्क