Baby John: सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो, ‘बेबी जॉन’ के 2 घंटे 40 मिनट पर पड़… – भारत संपर्क

0
Baby John: सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो, ‘बेबी जॉन’ के 2 घंटे 40 मिनट पर पड़… – भारत संपर्क
Baby John: सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो, 'बेबी जॉन' के 2 घंटे 40 मिनट पर पड़ गया भारी, ये 5 बातें हैं सबूत

सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो कैसा?

दिसंबर में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसों की बारिश हुई है. ‘पुष्पा 2’ के तूफान के बाद क्रिसमस के खास मौके पर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी आ गए हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ऐसे में मैं भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख आई. एक लाइन में फिल्म के लिए कुछ कहूं तो यह कहूंगी कि- एक बार देखना तो बनता है. अब यह आप तय करिए कि आपको वरुण धवन, सलमान खान के लिए जाना है या कोई और वजह है. चलिए अब आपको बताते हैं सलमान खान के 5 मिनट के कैमियो का पूरा लेखा-जोखा, जो वरुण धवन की 2 घंटे 45 मिनट की फिल्म पर भारी पड़ गया.

‘एजेंट भाईजान’ एकदम बवाली लुक में दिख रहे हैं, तो जैसे ही वो आते हैं, सिनेमाघरों में सीटियां बजना तो तय है. हुआ भी कुछ ऐसा ही. फिल्मों में जिस मसाले की बात की जाती है, वो ‘बेबी जॉन’ में तब दिखा, जब सलमान खान आए. यूं तो यह नहीं बताउंगी की भाईजान कब आए, क्योंकि फिर बहुत ज्यादा स्पॉइलर हो जाएगा. पर जिन 5 अलग-अलग चीजें आपने सोची नहीं होगी, वहां वो आए और छा गए.

क्यों सलमान खान का कैमियो फिल्म पर पड़ा भारी?

सलमान खान जब-जब एक्शन करने उतरते हैं, तो जैसा तूफान जनता के मन में उठता है, वो मैंने महसूस किया. अपनी सीट से उठकर कोई निकलना भी चाहे, तो वो मुमकिन नहीं है. यहां सिर्फ मैं कैमियो की बात कर रही हूं, तो आप ‘टाइगर 3’ से इसे मत जोड़िएगा, वहां मामला ज्यादा खराब था. अब लौटते हैं 5 प्वाइंट्स पर. सलमान खान का वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में 5 मिनट का कैमियो है. जब वो आते हैं तो स्क्रीन्स पर एक नाम फ्लैश होता है- AGENT BHAI JAAN. एक तो एक्शन, उसपर इस नाम से एंट्री, असली मजा इसी कैमियो में आया.

ये भी पढ़ें

Salman Khan Cameo Varun Dhawan

वरुण धवन और सलमान खान

1. एक्शन ही एक्शन: इस मामले में सलमान खान का कोई हाथ नहीं पकड़ सकता. वो एकदम भौकाली अंदाज में नजर आए. इस दौरान गुंडों की जितनी पिटाई कर सकते थे, वो भी कर गए. कभी एक हाथ में चेन पकड़कर घुमा-घुमाकर मारा, तो कभी भाईजान के पावर के आगे गुंडों को घुटने टेंकने पड़ गए. पर एक्शन वाले हिस्से में सलमान खान ने माहौल सच में धुआं-धुआं कर दिया.

2. एजेंट भाईजान: भाईजान नाम से तो सलमान की पहले भी फिल्म आ चुकी है. पर इस बार उनके नाम के आगे एजेंट लग गया है. जिसपर आगे चलकर कुछ अलग और नया भी किया जा सकता है. एक्शन के साथ ही उन्हें ओवर ड्रेस नहीं किया गया है, एकदम कूल लुक है, जो जच रहा है.

3. कॉमेडी और सलमान: सलमान खान क्या नहीं कर सकते? सिर्फ पांच मिनट में एक्शन के साथ-साथ खूब सारी कॉमेडी भी कर दी. या यूं कहूं कि वरुण धवन की ऐसी टांग खिंचाई की, जो जनता को काफी पसंद आई. इधर वरुण धवन को जवाब देना नहीं बन रहा था और दूसरी ओर भाईजान एक के बाद एक वार कर रहे थे.

4. सलमान की एंट्री: लड़ाई में जब जीत बराबरी की होती है, तो और मजा आता है. सलमान खान की एंट्री धमाकेदार थी. उसपर जिस तरह से वरुण धवन गुंडों को पहले ही समझा रहे थे, वो भी सीन जबरदस्त था. फिल्म में अगर किसी की अच्छी एंट्री हुई है, तो वो सलमान खान ही हैं.

5. वक्त: जब सलमान खान की एंट्री हुई, तो मैं टाइम देख रही थी कि कितने देर तक वो स्क्रीन पर रहेंगे. लेकिन जब सबकुछ खत्म हो गया, तो समय का पता ही नहीं चला. एक्टिंग ऐसी ही होनी चाहिए कि उसे देखते हुए वक्त ही भूल जाओ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Virat Kohli and Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट में ‘लड़ाई’, विराट कोहली ने सैम … – भारत संपर्क| MP: मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर: घसीटते हुए बाहर ले… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: कशिश कपूर और अविनाश के झगड़े में कूद पड़े बिग बॉस, घरवालों को दिखाया… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले के सलियाटोली में 726.27 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| संभल: 28 जगहों पर सर्वे, मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी; ASI के सर्वे में औ… – भारत संपर्क