साल 2024 में कितना बदला टेक्नोलॉजी सेक्टर, इन प्रोडक्ट्स ने दिखाया अपना जलवा – भारत संपर्क

0
साल 2024 में कितना बदला टेक्नोलॉजी सेक्टर, इन प्रोडक्ट्स ने दिखाया अपना जलवा – भारत संपर्क

साल 2024 में टेक्नोलॉजी सेक्टर में अलग-अलग बदलाव देखने को मिले हैं. जिसकी वजह से डेली टेक्नलॉजी के साथ हमारा कनेक्शन बढ़ा है और तरीका भी बदल गया है. लोगों ने जनरेटिव एआई को अपनाने से लेकर फोल्डेबल स्मार्टफोन की बढ़ती पॉपुलेरिटी तक, एक्सेसिबिलिटी और इंटीग्रेशन को बढ़ाने पर फोकस किया है. इस साल में आए कुछ नए प्रोडक्ट्स इस साल को खास बनाते हैं.

मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट

2024 में मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट कंज्यूमर टेक्नोलॉजी में नए सेगमेंट के रूप में सामने आए हैं. जो फिजिकल और डिजिटल इनवायरमेंट को सीमलेस ब्लेंड करते हैं. Apple और Meta जैसे ब्रांड ने ऐसे डिवाइस पेश किए हैं जो वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) को इंटीग्रेट करते हैं ताकि डीप इमर्सिव एक्सपीरियंस ऑफर किए जा सकें.

Transparent TV

LG Signature OLED T ट्रांसपेरेंट टीवी इस साल काफी चर्चा में रहा. ये 77-इंच का एक ट्रांसपेरेंट टीवी है, ये बंद होने पर शीशे की तरह दिखता है. टीवी ऑन होता है तो एक अलग ही तरह विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए Zero Connect Box का यूज किया गया है.

ये भी पढ़ें

Transparent Tv

Transparent TV

Tri-Fold Smartphone

2024 में Huawei ने फोल्डेबल या फ्लिप फोन नहीं बल्कि ट्रिपल फोल्ड फोन लॉन्च किया है. ये दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन खुलने पर 10.2-इंच की बड़ी स्क्रीन ऑफर करता है. ये टैबलेट की तरह भी यूज किया जा सकता है. इसमें आपको 1TB स्टोरेज मिलता है. फोटो-वीडियोग्राफी के लिए चार कैमरा मिलते हैं. स्मार्टफोन से कई फोल्डिंग मोड्स में काम कर सकते हैं.

Tri Fold Smartphone

Tri Fold Smartphone

Smart home appliances: रोबोट वैक्यूम

रोबोट वैक्यूम अब बेहतर नेविगेशन और क्लीनिंग के लिए एडवांस मैपिंग और AI का यूज करते हैं. स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम रिमोट या वॉयस-कंट्रोल पर यूज किए जा सकते हैं. इसकी वजह से डेली लाइफ के काम को आसान बना दिया है. इससे टाइम और मेहनत भी कम लगती है.

जनरेटिव AI कंज्यूमर डिवाइस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरे गैजेट के काम करने के तरीके का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. ये क्रिएटिव और प्रेक्टिकल फीचर्स को ऐड करती है. जो इन डिवाइसेज के इस्तेमाल के तरीके को बेहतर बनाती है.

स्मार्टफोन में मीडिया एडिटिंग के लिए क्रिएटिव टूल, AI रीयल-टाइम ट्रांसलेशन, कॉल असिस्टेंस और स्मार्ट नोट-टेकिंग जैसे टूल को पावर देता है. ये फीचर्स कम्युनिकेशन को आसान बनाते हैं. एआई टेक्नोलॉजी लैंग्वेज इशू को कम करती हैं और काम को सही ढंग से हैंडल करने में मदद करती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Virat Kohli and Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट में ‘लड़ाई’, विराट कोहली ने सैम … – भारत संपर्क| MP: मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर: घसीटते हुए बाहर ले… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: कशिश कपूर और अविनाश के झगड़े में कूद पड़े बिग बॉस, घरवालों को दिखाया… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले के सलियाटोली में 726.27 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| संभल: 28 जगहों पर सर्वे, मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी; ASI के सर्वे में औ… – भारत संपर्क