CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट

0
CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट
CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट

क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया गया था.Image Credit source: freepik

क्लैट 2025 लाॅ यूजी प्रवेश परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया जाएगा और संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. दिल्ली हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 यूजी परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था. लाॅ के पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए क्लैट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया गया था. आइए जानते हैं कि परीक्षा में पूछे गए वो दो प्रश्न कौन से थे, जिनकी वजह से हाईकोर्ट ने रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है.

सीएनएलयू ने संशोधित रिजल्ट पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की थी. मंगलवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभु बाखरू और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने न्यायमूर्ति ज्योति सिंह द्वारा जारी आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. क्लैट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया गया था और फाइनल आंसर-की 7 दिसंबर को जारी की गई थी.

फाइनल आंसर-की से हटाए गए 3 प्रश्न

क्लैट यूजी की फाइनल आंसर-की से कंसोर्टियम ने तीन प्रश्न हटा दिए थे, जिससे कुल प्रश्नों की संख्या 117 हो गई. फाइनल आंसर-की जारी प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद जारी किया गया था.

इन दो प्रश्नों के जवाब को संशोधित करने के निर्देश

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 17 वर्षीय उम्मीदवार आदित्य सिंह की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में फाइनल आंसर-की रद्द करने और काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता के अनुसार सेट ए में पांच प्रश्नों के उत्तर गलत थे. सेट ए के प्रश्न 14, 37, 67, 68 और 100. हालांकि कोर्ट ने CNLU को याचिकाकर्ता के केवल दो प्रश्नों 4 और 100 को संशोधित करने का निर्देश दिया है.

क्या थे वो दो प्रश्न, जिन पर हुआ विवाद?

प्रश्न संख्या 14 में, जो कि समझ पर आधारित था. प्रोविजनल आंसर-की और फाइनल आंसर-की में विकल्प D को सही उत्तर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. हालांकि याचिकाकर्ता ने दावा किया कि प्रश्न का सही उत्तर C था. वहीं प्रश्न संख्या 100, जो तार्किक तर्क पर आधारित था. प्रोविजनल आंसर-की में बी को सही उत्तर बताया, जबकि फाइनल आंसर-की में डी को सही जवाब बताया. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया कि प्रश्न का सही उत्तर बी है.

याचिका पर क्या कहा कोर्ट ने?

प्रश्न संख्या 100 के बारे में दिल्ली हाईकोर्ट ने यह तर्क दिया गया कि प्रश्न एक गोलाकार में बैठे व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था पर आधारित था. कोर्ट ने पढ़ा कि राम और राकेश दोनों की बैठने की स्थिति स्पष्ट थी. दिए गए डेटा का उपयोग करते हुए, सही उत्तर ‘सोहन’ होना चाहिए था. हालांकि, यह विकल्प उत्तर विकल्पों में शामिल नहीं था. इसलिए हाईकोर्ट ने इस प्रश्न को अमान्य कर दिया है और इसे बाहर रखने का निर्देश दिया.

कब जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट?

लाॅ यूजी और पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अब सीट रिजल्ट जारी किए जानें हैं. पहली सीट आवंटन लिस्ट 26 दिसंबर को जारी की जानी थी, जिसे CNLU ने स्थगित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिवाइज्ड रिजल्ट इस माह के अंत तक या जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. हालांकि संशोधित रिजल्ट जारी करने की अभी आधिकारिक डेट नहीं घोषित की गई है.

ये भी पढ़े – गेट 2025 परीक्षा की डेट घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर में गायों को लेकर बवाल, निगमकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भ… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री ने सीएम कैम्प कार्यालय की उपलब्धियों को दर्शाती ‘सेवा एवं…- भारत संपर्क| Virat Kohli and Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट में ‘लड़ाई’, विराट कोहली ने सैम … – भारत संपर्क| MP: मंदिर में महिला का हंगामा, पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर: घसीटते हुए बाहर ले… – भारत संपर्क| Bigg Boss 18: कशिश कपूर और अविनाश के झगड़े में कूद पड़े बिग बॉस, घरवालों को दिखाया… – भारत संपर्क