बिना अनुमति जन्मदिन के बैनर ,पोस्टर लगाने पर ईशान निक्कू…- भारत संपर्क

0
बिना अनुमति जन्मदिन के बैनर ,पोस्टर लगाने पर ईशान निक्कू…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बर्थडे या किसी और अवसर पर बिना अनुमति शहर में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगा देने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पहली बार इस तरह के मामलों को हतोत्साहित करने के लिए बिलासपुर नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही की है।
एक दिन पहले कारोबारी और सरकंडा निवासी निक्कू भंडारी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बिना अनुमति शहर के अलग-अलग चौक चौराहो, यहां तक की बिजली के खम्बो पर भी जन्मदिन के बैनर पोस्टर लगा दिए गए, जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर निगम ने न केवल ऐसे बैनर पोस्टर को जप्त किया बल्कि ईशान उर्फ निक्कू भंडारी को नोटिस जारी कर बिना अनुमति चौक चौराहों, डिवाइडर, विद्युत पोल, स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित एलइडी बोर्ड के ऊपर बड़ी संख्या में विज्ञापन होर्डिंग, फ्लेक्स लगाए जाने पर ₹50,000 का जुर्माना ठोक दिया।

24 घंटे के भीतर जुर्माना की राशि पटाने की भी चेतावनी दी गई है, साथ ही भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने भी चेताया गया है। 24 घंटे के भीतर जुर्माने की राशि ना पटने पर ईशान भंडारी के संस्थान को सील करने की भी चेतावनी दी गई है।
वैसे तो बिलासपुर में जन्मदिन पर इस तरह के बैनर पोस्टर लगाने की परंपरा चल पड़ी है लेकिन जिस तरह की कार्यवाही नगर निगम ने ईशान निक्कू भंडारी के खिलाफ की है, वह नजीर साबित हो सकती है साथ ही ऐसे लोगों के लिए यह सबक साबित होनी चाहिए । अक्सर इस तरह के लोग समर्थकों के नाम पर स्वयं ही बड़ी संख्या में शहर में अपने जन्मदिन पर बैनर पोस्टर लगवा कर स्वयं का प्रचार करते हैं। इससे नगर निगम को जहां राजस्व का नुकसान होता है, वहीं शहर की सुंदरता पर भी दाग लगता है, जिसे लेकर अब निगम प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है, हालांकि ऐसे मामले में राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं को लेकर निगम की कार्यवाही की वह धार दिखाई नहीं देती।


Post Views: 2


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क| पुलिस अधीक्षक स्तर अधिकारियों की टीम बनाकर अपोलो प्रबंधन के…- भारत संपर्क| कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले परिजनों से चर्चा करेगी…- भारत संपर्क