Jio, Airtel को फिर चुनौती देगी BSNL, मुफ्त में देख सकेंगे 300 से ज्यादा टीवी… – भारत संपर्क

0
Jio, Airtel को फिर चुनौती देगी BSNL, मुफ्त में देख सकेंगे 300 से ज्यादा टीवी… – भारत संपर्क
Jio, Airtel को फिर चुनौती देगी BSNL, मुफ्त में देख सकेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल

BSNL फ्री में दिखा रहा TV चैनल.

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस साल नया लोगो लॉन्च किया है. इसके अलावा इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी कई नई सर्विस की भी शुरुआत की है. इससे टेलीकॉम सेक्टर की प्राइवेट कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल को तगड़ी चुनौती मिल रही है. बीएसएनएल ने एक नया दांव और खेला है, जिसने जियो और एयरटेल की बेचैनी बढ़ा दी है. हाल ही में बीएसएनएल ने IFTV (इंट्रानेट फाइबर टीवी) सर्विस की शुरुआत की है, जिसके तहत 300 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल दिखाए जा रहे हैं. अब कंपनी BiTV को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

ये दोनों सर्विस बीएसएनएल कस्टमर्स को मुफ्त में लाइव टीवी चैनल देखने का मौका देती हैं. बीएसएनएल IFTV की शुरुआत मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हुई. अब इसका दायरा पंजाब, हरियाणा और पुडुचेरी तक बढ़ गया है. IFTV एक फाइबर बेस्ड इंटरनेट सर्विस है, जबकि BiTV नॉन-फाइबर बेस्ड इंटरनेट सर्विस है.

BSNL IFTV: 500 से ज्यादा फ्री TV चैनल

बीएसएनएल वाईफाई ब्रॉडबैंड के जरिए IFTV की सर्विस दे रही है. इसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल बिलकुल फ्री मिलते हैं. बीएसएनएल के FTTH (फाइबर-टू-द-होम) कस्टमर्स के लिए यह सर्विस बिलकुल मुफ्त है. इसके लिए कस्टमर्स को एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा.

ये भी पढ़ें

बीएसएनएल की ये सर्विस प्राइवेट कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती है. रिलायंस JioFiber और JioAirFiber के जरिए ब्रॉडबैंड सर्विस देती है, जबकि एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम Airtel Xstream Fiber है.

BSNL BiTV: 300 से ज्यादा मुफ्त TV चैनल

BiTV बीएसएनएल के मोबाइल कस्टमर्स के लिए है. इसमें 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देखने का मौका मिलेगा, जिसमें प्रीमियम चैनल भी शामिल हैं. इसे फिलहाल पुडुचेरी में लॉन्च किया गया है, और यह बिलकुल फ्री है. कुल मिलाकर लाइव टीवी चैनल दिखाने की टेक्नोलॉजी एक है, बस कस्टमर्स को ये सर्विस देना का तरीका अलग है.

BSNL का कंज्यूमर बेस बढ़ा

बीएसएनएल के लिए IFTV और BiTV, दोनों अहम और एक जैसी सर्विस हैं. हालांकि, कंपनी ने इन्हें अलग-अलग ब्रांड के साथ पेश किया है. इनमें एक खासतौर पर फाइबर कस्टमर्स के लिए है, जबकि दूसरी मोबाइल कस्टमर्स के लिए है.

टेलीकॉम सेक्टर में बीएसएनएल ने का कंज्यूमर बेस लगातार बढ़ रहा है. 23 दिसंबर को आई टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)के रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में बीएसएनएल ने 5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मल्लिका शेरावत के एयर होस्टेस बनने की सच्चाई क्या है? एक्ट्रेस ने खुद खोला था… – भारत संपर्क| SLAT Result 2025: सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक| ग्वालियर: ‘मरने से पहले अतुल सुभाष की तरह बनाना चाहता था वीडियो’ कांग्रेस न… – भारत संपर्क| मुकेश अंबानी ने किया Jio यूजर्स को खुश, 601 रुपये में 1 साल तक मिलेगा अनलिमिटेड… – भारत संपर्क| अटल जी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में…- भारत संपर्क