भारतीय बल्लेबाजों का वनडे मैच में गदर, लगाए 43 छक्के, बना डाले 815 रन – भारत संपर्क

0
भारतीय बल्लेबाजों का वनडे मैच में गदर, लगाए 43 छक्के, बना डाले 815 रन – भारत संपर्क

एक मैच में लगे, 43 छक्के, बना डाले 815 रन (फोटो-समीर रिज्वी इंस्टाग्राम)
वडोदरा के GDFC मैदान पर यूपी और विदर्भ के मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. इस मुकाबले में विदर्भ ने 406 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद ये टीम मैच हार गई. हैरानी की बात ये है कि यूपी ने इतना विशाल स्कोर सिर्फ 41.2 ओवर में चेज़ कर लिया और इस दौरान उसके दो ही विकेट गिरे. इस मुकाबले में गेंदबाजों की ऐसी पिटाई हुई जो सच में चौंकाने वाली है. इस मुकाबले के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि किस कदर बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की खबर ली.
यूपी-विदर्भ के मुकाबले में हुई छक्के-चौकों की बौछार
यूपी और विदर्भ के इस मुकाबले में कुल 43 छक्के लगे. इस मैच में 66 चौके भी लगे. मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 815 रन बना डाले. इस मैच में 3 अर्धशतक, 2 शतक और एक दोहरा शतक लगा. विदर्भ के कप्तान फैज और दानिश ने शानदार शतक लगाया, वहीं यूपी की ओर से समीर रिज्वी ने दोहरा शतक लगा दिया. समीर रिज्वी ने 105 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए और बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी का ये इस टूर्नामेंट में दूसरा दोहरा शतक है. यूपी के विकेटकीपर शोएब सिद्दीकी ने भी 73 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए.

Second Double Century in last three innings! 🤯
UP were chasing 407 runs in an one day match, Sameer Rizvi scored double Century batting at no.4🔥
-202*(105) with 10 fours & 18 sixes v Vidarbha
•202*(105) v Vidarbha
•201*(97) v Tripura pic.twitter.com/NEHsYit3Sn
— Varun Giri (@Varungiri0) December 25, 2024

रिज्वी ने 18 छक्के मारे
समीर रिज्वी ने अपने दोहरे शतक में ऐसी हिटिंग का नमूना पेश किया जिसके सामने विदर्भ के गेंदबाजों की कलई खुल गई. यूपी के कप्तान रिज्वी ने नंबर 4 पर उतरकर अपनी पारी में 18 छक्के लगाए. यही नहीं उनके बल्ले से 10 चौके भी निकले. दोहरे शतक में रिज्वी का स्ट्राइक रेट 192.38 रहा. किसी खिलाड़ी के लिए टी20 में भी ये स्ट्राइक रेट रखना आसान नहीं होता लेकिन रिज्वी ने ये वनडे मैच में कर दिखाया.
समीर रिज्वी का कहर
इस टूर्नामेंट में समीर रिज्वी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. समीर रिज्वी ने 6 मैचों में 728 रन ठोक दिए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 242 से ज्यादा का है. ये खिलाड़ी पिछले 8 दिनों में 2 शतक और 2 दोहरे शतक लगा चुका है. समीर रिज्वी ने इस टूर्नामेंट में 62 छक्के लगाए हैं और उनके नाम 52 चौके लगा डाले हैं. समीर रिज्वी को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है, जाहिर तौर पर उनकी इस फॉर्म को देखकर ये फ्रेंचाइजी और दिल्ली के फैंस काफी खुश होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मल्लिका शेरावत के एयर होस्टेस बनने की सच्चाई क्या है? एक्ट्रेस ने खुद खोला था… – भारत संपर्क| SLAT Result 2025: सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक| ग्वालियर: ‘मरने से पहले अतुल सुभाष की तरह बनाना चाहता था वीडियो’ कांग्रेस न… – भारत संपर्क| मुकेश अंबानी ने किया Jio यूजर्स को खुश, 601 रुपये में 1 साल तक मिलेगा अनलिमिटेड… – भारत संपर्क| अटल जी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में…- भारत संपर्क