अभियंताओं ने रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश- भारत संपर्क

0

अभियंताओं ने रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश

कोरबा। एचटीपीपी कोरबा पश्चिम संयंत्र के इंजीनियरों ने बाइक रैली निकालकर कॉलोनी की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। इस रैली को एचटीपीपी कॉलोनी परिसर में अवैध गतिविधियों के बढऩे के विरोध में निकाले जाने की जानकारी दी। साथ ही जागरुकता रैली से सामाजिक सुरक्षा का संदेश दिया। रैली में शामिल अभियंताओं का कहना है कि एचटीपीपी कॉलोनी की सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवाल नहीं कराया गया है। चारों दिशाओं से यह खुली हुई है। कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। क्योंकि कॉलोनी परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। एचटीपीपी कॉलोनी में रह रहे बिजली अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी अप्रिय घटना से सचेत कर एकजुट रहने का संदेश दिया। रैली में एचटीपीपी संयंत्र के इंजीनियरों ने एकजुटता दिखाई है। ताकि कॉलोनी में भयमुक्त वातावरण का माहौल बने।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भगवा टीशर्ट पहनी, लिखा- अवैध वसूली से मुक्त करो… कानपुर में अपनी ही मेयर … – भारत संपर्क| विराट कोहली की गलती नहीं…टक्कर बवाल पर सैम कॉन्स्टस ने कही ऐसी बात, कानों… – भारत संपर्क| खतरों का खिलाड़ी! ट्रेन के पहियों के बीच बैठा शख्स, किया सफर; रेलवे ने देखा… – भारत संपर्क| पंजाबी संस्था का स्थापना दिवस समारोह 28 दिसम्बर को…स्मारिका…- भारत संपर्क| एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 16 फरवरी को, पंजीयन 31 तक – भारत संपर्क न्यूज़ …