अभियंताओं ने रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश- भारत संपर्क
अभियंताओं ने रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश
कोरबा। एचटीपीपी कोरबा पश्चिम संयंत्र के इंजीनियरों ने बाइक रैली निकालकर कॉलोनी की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। इस रैली को एचटीपीपी कॉलोनी परिसर में अवैध गतिविधियों के बढऩे के विरोध में निकाले जाने की जानकारी दी। साथ ही जागरुकता रैली से सामाजिक सुरक्षा का संदेश दिया। रैली में शामिल अभियंताओं का कहना है कि एचटीपीपी कॉलोनी की सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवाल नहीं कराया गया है। चारों दिशाओं से यह खुली हुई है। कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। क्योंकि कॉलोनी परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। एचटीपीपी कॉलोनी में रह रहे बिजली अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी अप्रिय घटना से सचेत कर एकजुट रहने का संदेश दिया। रैली में एचटीपीपी संयंत्र के इंजीनियरों ने एकजुटता दिखाई है। ताकि कॉलोनी में भयमुक्त वातावरण का माहौल बने।