सड़क पर मौजूद मवेशियों के चलते फिर गई जान , गायों को बचाने…- भारत संपर्क
छत्तीसगढ़ खासकर बिलासपुर में सड़क पर बैठे मवेशी बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। इन्हें सड़क से हटाने के बार-बार दावे किए जाते हैं। दावा तो यह भी है कि गौ अभयारण्य का निर्माण किया जा रहा है जहां गायो को शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन इस बीच सड़क पर बैठी गाये जहां खुद चोटिल हो रही हैं ,वहीं इस वजह से वाहन चालकों की भी जान जा रही है. खासकर मोपका से सीपत की ओर जाने वाले मार्ग पर बेहिसाब मवेशी बैठे रहते हैं।
परसाही निवासी 25 वर्षीय युवक गोवर्धन पटेल बाइक में सवार होकर बहतराई जा रहा था। रास्ते में बिजौर के पास सड़क पर बैठी गायों को बचाने के चक्कर में वह स्लिप होकर मोटरसाइकिल समेत सड़क पर गिर गया, जिसे गंभीर चोट आई। जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सिम्स पहुंचे लेकिन आधे घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। जिसे लेकर परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने रोष जताया है, हैं जिनका कहना है कि बार-बार के दावे के बावजूद सड़क पर मौजूद मवेशियों को लेकर पुख्ता कार्यवाही नहीं हो रही। इस वजह से आए दिन निर्दोष लोगों की जान जा रही है।
Post Views: 3