रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे

0
रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे
रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच लिया आइस बाथ, क्या है होते हैं इसके फायदे

फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डोImage Credit source: cristiano/Instagram

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. रोनाल्डो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में रोनाल्डो ने बर्फीले पहाड़ों के बीच आइस बाथ लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि रोनाल्डो रिकवरी रूटीन के लिए अक्सर आइस बाथ लेते रहते हैं. आइस बाथ लेने के कई बेहतरीन फायदे हैं. जिन्हें हम आज आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.

आइस बाथ लेने से शरीर को आराम मिलता है, चोट और सूजन में राहत मिलती है. साथ ही मानसिक तनाव भी कम होता है. ये मेथड एथलीट्स, फिटनेस लवर और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. ठंडे पानी का ये आसान तरीका न केवल फिजिकल बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. आइए जानते हैं आइस बाथ के और क्या-क्या फायदों हैं?

आइस बाथ लेने के क्या फायदे?

मांसपेशियों की रिकवरी

आइस बाथ लेने से मांसपेशियों की सूजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है. ये खासतौर पर उस समय फायदेमंद है जब आप हेवी वर्कआउट या किसी स्पोर्ट के बाद थकावट महसूस करते है. ऐसे में आपको आइस बाथ लेना चाहिए. ठंडे पानी से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे मांसपेशियों को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है.

चोट और सूजन में राहत

अगर आपको किसी हिस्से में चोट या सूजन है, तो आइस बाथ उस हिस्से की सूजन को कम करने में मदद करता है. ठंडा पानी सूजन को कम करता है और दर्द को भी कंट्रोल करता है.

इम्यून सिस्टम को बढ़ावा

आइस बाथ से शरीर के तापमान में अचानक गिरावट होती है, जो ब्लड फ्लो को सुधारता है और व्हाइट ब्लड सेल्स के उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे शरीर की इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है.

ताजगी और तनाव में कमी

आइस बाथ से दिमाग को ठंडक मिलती है और मानसिक तनाव में कमी आती है. ये एंडोर्फिन (खुशी के हार्मोन) के स्तर को बढ़ाता है, जिससे मानसिक स्थिति बेहतर होती है और ताजगी का एहसास होता है.

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

ठंडे पानी का यूज त्वचा के पोर्स को compressed करता है, जिससे त्वचा टाइट और चमकदार बनती है. साथ ही ये बालों की जड़ों को मजबूत करने में भी मदद मिलती है, और बाल चमकदार होते हैं.

वजन घटाने में मदद

आइस बाथ लेने से शरीर को गर्मी बनाए रखने के लिए ज्यादा एनर्जी खर्च करनी पड़ती है, जिससे कैलोरी बर्न होती है. जिसकी वजह से वजन कम करने में हेल्प मिलती है. साथ ही ये मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भगवा टीशर्ट पहनी, लिखा- अवैध वसूली से मुक्त करो… कानपुर में अपनी ही मेयर … – भारत संपर्क| विराट कोहली की गलती नहीं…टक्कर बवाल पर सैम कॉन्स्टस ने कही ऐसी बात, कानों… – भारत संपर्क| खतरों का खिलाड़ी! ट्रेन के पहियों के बीच बैठा शख्स, किया सफर; रेलवे ने देखा… – भारत संपर्क| पंजाबी संस्था का स्थापना दिवस समारोह 28 दिसम्बर को…स्मारिका…- भारत संपर्क| एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 16 फरवरी को, पंजीयन 31 तक – भारत संपर्क न्यूज़ …