जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी…- भारत संपर्क
जनपद पंचायत करतला में मनाया गया सुशासन दिवस, अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित
कोरबा। जनपद पंचायत करतला में सुशासन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहनीश देवांगन के साथ जनपद के कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में कहा गया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए। जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं। स्व वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे। ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में स्व वाजपेयी को लेकर विचार व्यक्त किए गए। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प चढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।