मिसो ने वृद्ध भिक्षुकों को कंबल वितरित किया- भारत संपर्क

0

मिसो ने वृद्ध भिक्षुकों को कंबल वितरित किया

कोरबा। इन दिनों पड़ रही अपेक्षाकृत अधिक ठंड ने कंपकपा कर रख दिया है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में वंचित वर्ग के लोगों तक अपनी पहुंच बनाकर उन्हें ठंड से बचाने कुछ राहत देने का काम महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल (मिसो) द्वारा किया गया है। समाजसेवा के कार्यों में अक्सर आगे रहने वाले मित्रमंडल ने आज विशेष दिवस पर जबकि पूरा देश प्रभु यीशु के अवतरण दिवस और पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के गठनकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मना कर स्मरण कर रहे हैं तब,
मिसो द्वारा सर्वमंगला मंदिर परिसर में वृद्ध भिक्षुको को कंबल वितरण का पुनीत कार्य किया गया। कंबल वितरण में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा के अध्यक्ष वीर महावीर जैन,सचिव वीर संतोष जैन,वीर धीरेंद्र संघवी,वीर राजकुमार धाड़ीवाल,
वीर गौतम जैन,वीर प्रदीप कोचर, वीर विष्णु शंकर मिश्रा,वीर अमित जैन,वीर कमल जैन,वीर अंकित जैन का सहयोग और योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क