नव वर्ष आयोजन के आयोजको के साथ बैठक कर पुलिस ने दिए दिशा…- भारत संपर्क

0
नव वर्ष आयोजन के आयोजको के साथ बैठक कर पुलिस ने दिए दिशा…- भारत संपर्क

साल 2024 विदाई बेला में है। कुछ दिनों में नए साल का आगमन हो रहा है। क्रिसमस से नववर्ष उत्सव की शुरुआत हो गई है। न्यू ईयर ईव यानी 31 दिसंबर की रात शहर के होटलो में खास आयोजन होंगे। लोग नये साल का स्वागत जश्न मनाकर करेंगे, जिसके लिए इवेंट तैयार किया जा रहे हैं। इस दौरान किसी तरह के हुड़दंग और कानून व्यवस्था बिगड़ने की हालत से निपटने के लिए आयोजकों के साथ पुलिस ने बैठक की। पुलिस लाइन स्थित बिलासागुडी में शहर के सभी होटल,रेस्टोरेंट,मैरिज पैलेस एवं आगामी नए साल पर कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं की मीटिंग एसपी रजनेश सिंह भापुसे के निर्देश मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) उदयन बेहार,नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय साबद्रा,प्रशिक्षु (आईपीएस) सुमित कुमार, एसडीम बिलासपुर पियुश तिवारी, तहसीलदार बिलासपुर के द्वारा ली गई मीटिंग में आगामी नव वर्ष के दौरान 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

बिलासागुडी में होटल प्रबंधकों की बैठक के मुख्य दिशा निर्देश

किसी सेलिब्रिटी को यदि  बुलाया गया है तो इसकी जानकारी और अनुमति लेना अनिवार्य ,होटल प्रबंधन द्वारा  कार्यक्रमों की अनुमति, प्रवेश के लिये कूपन प्रणाली,नए साल के कार्यक्रमों के दौरान  लाइसेंस अनिवार्य है (FL5 लाइसेंस की अनुमति यदि नही है तो आबकारी अधिकारी को लाइसेंस के लिए आवेदन करें सभी बार रात 12 बजे बंद हो जाएंगे,रात 10 बजे के बाद छतों या होटलों में डीजे का उपयोग करते समय डेसिबल नियंत्रित होना चाहिए; लाइव म्यूजिक सिस्टम में हल्का संगीत होना चाहिए होटल मे  सुरक्षा व्यवस्था हेतु बाउंसरों की ड्यूटी ,सभी होटल 12.00 बजे बंद हो जाएं।,सीसीटीवी लगाए जाने चाहिए और पार्किंग की सुविधा किया जाना और गार्डों को पहले से जानकारी दी जानी चाहिए
होटल में मेहमानों के प्रवेश के लिए रजिस्टर बनाए रखें। , हुक्का, रसायन, ड्रग्स, हथियार, चाकू जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सभी कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। पिस्तौल जैसे लाइटर भी प्रतिबंधित हैं।
जैसे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


Post Views: 16


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क