इंदौर में गायों को लेकर बवाल, निगमकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भ… – भारत संपर्क

0
इंदौर में गायों को लेकर बवाल, निगमकर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आपस में भ… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश पुलिस
मध्यप्रदेश के इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से हमला करने की गंभीर घटना सामने आई है. इंदौर में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सत्यदेव नगर में बजरंग दल के लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी पर भी तोड़फोड़ कर दी. जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने अवैध बाड़ों को तोड़कर कई जानवरों को पकड़ा था और उन्हें दो गाड़ियों में भरकर ले जा रही थी तभी रास्ते में बजरंग दल के लोगों ने उनकी गाड़ियों को रोक लिया. इसके बाद पुलिस के सामने उन पर लाठियों और पत्थर से हमला किया. हालांकि स्थल में मौजूद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू किया. हमले में निगम कर्मचारियों को हल्की चोटें आई हैं.
नगर निगम उपायुक्त ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बजरंग दल के तीन कार्यकर्ता सहित अन्य के खिलाफ कुल धाराओं में किया प्रकरण दर्ज किया है. वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावरों की पहचान की जा रही है.
लाठी-डंडों से हमला कर दिया निगम कर्मचारियों पर हमला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के कार्यकर्ता अमला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकर्ता गौशाला को तोड़कर गायों को गाड़ियों में भरकर कांजी हाउस ले जाया जा रहा था, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और बीच रास्ते में नगर निगम की गाड़ियों को रोक लिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मियों के गायों को ले जाने के तरीके पर आपत्ति जताई. निगमकर्मियों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद निगम कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
घटना में निगम के तीन कर्मचारी हुए घायल
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होने की वजह पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी. ऐसे में पुलिस ने बजरंग दल और निगम कर्मियों को अलग कराया. बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारकापुरी थाने और नगर निगम के हवा बंगला जोन कार्यालय पर कार्रवाई को लेकर इकट्ठा हो रहे हैं.नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में निगम के तीन कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि मारपीट में निगम के तीन कर्मचारी घायल हुए हैं. उनको अस्पताल ले जाया गया है. लता अग्रवाल ने कहा कि हमने अवैध गाय के बाड़े पर कार्यवाही की थी, जिसे लेकर हंगामा हुआ है. बाड़ा अवैध था. हमारी अपनी गौशाला अच्छी है. हमारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है. कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. यह किसी को परमिशन नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली हैं कि मानते ही नहीं…फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद से छेड़छाड़… – भारत संपर्क| प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली लाश, पास ही मिला खून से सना…- भारत संपर्क| आखिरी पोस्ट में किया था कभी न खत्म होने वाली खुशी का जिक्र, फिर दे दी जान, कौन… – भारत संपर्क| काली घटाएं-बूंदाबांदी…दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, UP-MP में गिरेंगे ओले, … – भारत संपर्क| रतनपुर के मोबाइल दुकान संचालक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश…- भारत संपर्क