बाघिन ने मवेशियों पर किया हमला, वन अमला अलर्ट, ग्रामीणों में…- भारत संपर्क

0

बाघिन ने मवेशियों पर किया हमला, वन अमला अलर्ट, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के ग्राम जलके में बीते रात्रि तीन किसानों के मवेशियों को बाघिन ने पंजे से हमला कर घायल कर दिया। देर शाम ग्राम कुलहरिया निवासी मोती सिंह के अरहर की बाड़ी में एक मवेशी को शिकार करते बाघिन को देखे जाने की खबर आम हुई है। सोमवार रात्रि ग्राम जलके के मोहल्ला तेदुटिकरा में निवासरत परदेशी एवं ठाकुर राम पंडों के दो मवेशियों पर रात ढाई बजे के लगभग बाघिन ने पंजे से हमला कर दिया। मोहल्ले के लोग बाघिन के गुर्राहट से सतर्क हो गए और एक टीम बना कर हो हल्ला करने लगे तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। इसके पश्चात ग्राम के बनिया पारा वार्ड नम्बर 8 के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल के घर में बंधे एक दुधारू गाय के ऊपर बाघिन ने लगभग साढ़े चार बजे हमला कर दिया जिससे उसके चारों ओर पंजे के निशान हैं। सुबह उठते ही मवेशी मालिक ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि बाघिन केंदई रेंज के पाली सर्किल अंतर्गत साल्हे पहाड़ में अपनी नींद पूरी कर रही थी। उक्त बाघिन का लोकेशन एवं अधिकारियों के जानकारी अनुसार एमसीबी जिले की ओर जाने की संभावना बनी हुई है। क्षेत्र में बाघिन आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इधर वन विभाग पूरे अलर्ट के साथ क्षेत्र में मुनादी करा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘जीना छोड़ दूंगी…’ गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी के दिग्गज ओलंपियन पर गंभ… – भारत संपर्क| महाकुंभ में आ रहे आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरि का एक्सीडेंट, इनोव… – भारत संपर्क| बच्चे लाठी खा रहे और सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ रहा… BPSC के अभ्यर्थियों…| पास में SI-इंस्पेक्टर की वर्दी, बनी थीं सिपाही… रीवा में 2 फर्जी महिला पु… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के कण कण में बसी हुई है भगवान श्रीराम की स्मृतियां – मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …