Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा…

0
Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा…
Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा Video, आपने देखा क्या?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसे सेलिब्रेट किया क्रिसमसImage Credit source: X/@Cristiano

दुनिया के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए अपने परिवार के साथ फिनलैंड के लैपलैंड गए हुए हैं. इस बीच उनका एक वीडियो प्रशंसकों को काफी रोमांचित कर रहा है. रोनाल्डो ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में एक बर्फीले स्विमिंग पूल में डुबकी लगाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें वह केवल शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं और अपने आस-पास के तापमान का जिक्र कर रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो को अब तक 93.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे वीडियो में बर्फीली वादियों की खूबसूरत झल के बीच आप रोनाल्डो को एक बर्फीले स्विमिंग पूल के सामने सिर्फ शॉर्ट्स में खड़े देख सकते हैं. पूल में डुबकी लगाने से पहले वह कहते हैं, आप यकीन नहीं करेंगे, यहां का तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस है और मैं इस ठंडे पानी में डुबकी लगाने का अनुभव करने जा रहा हूं.

इसके बाद रोनाल्डो पूल की सीढ़ियों से धीरे-धीरे हाड़ कंपा देने वाले बर्फीले पानी में उतरते हैं. वीडियो में पीछे से किसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पूल की गहराई दो मीटर है. इसके बाद रोनाल्डो सीढ़ी पकड़े खुद को गले तक पानी में डुबो कर एक्साइटेड होकर कहते हैं- पानी थोड़ा ही ठंडा है. काफी अच्छा लग रहा है.

रोनाल्डो ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी

बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बीच आइस बाथ लेना एक ट्रेंड बन गया है. ऐसा कहा जाता है कि बर्फीले पानी में डुबकी लगाने वाले मोटापे, अवसाद और चिंता जैसी स्थितियों से दूर रहते हैं. पुर्तगाली स्टार के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर 9.3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 15 हजार से ज्यादा लोगों अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

@DrSoodoo एक्स हैंडल हेल्थ एक्सपर्ट और साइंटिस्ट नवीन्द्र सूदू ने लिखा, ठंडे पानी में डुबकी लगाने के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. यह सूजन को कम करता है, मांसपेशियों की रिकवरी करता है. इसके साथ ही मेंटल हेल्थ के लिए भी लाभकारी है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, रोनाल्डो के फिटनेस का जवाब नहीं. यही कारण है कि रोनाल्डो इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल: तीन ओर से घिरा पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, अब ED की एंट्री, घर के टा… – भारत संपर्क| विराट कोहली हैं कि मानते ही नहीं…फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद से छेड़छाड़… – भारत संपर्क| प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली लाश, पास ही मिला खून से सना…- भारत संपर्क| आखिरी पोस्ट में किया था कभी न खत्म होने वाली खुशी का जिक्र, फिर दे दी जान, कौन… – भारत संपर्क| काली घटाएं-बूंदाबांदी…दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, UP-MP में गिरेंगे ओले, … – भारत संपर्क