New Year 2025: नए साल की पार्टी में जाने का है प्लान, तो कैरी करें ये शिमरी…

0
New Year 2025: नए साल की पार्टी में जाने का है प्लान, तो कैरी करें ये शिमरी…

New Year Party Outfits: नया साल 2025 आने को अब हफ्ते भर से भी कम समय बचा है. न्यू ईयर को लेकर लोगों ने कई सारे प्लान भी रेडी कर लिए हैं. कुछ लोग नए साल का जश्न घर से बाहर मनाना पसंद करते हैं तो कई लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करते हैं. क्रिसमस के बाद से ही लोग पार्टी मोड में आ जाते हैं.

लेकिन पार्टी में क्या पहना जाए, इसको लेकर लड़कियां काफी कंफ्यूज रहती हैं. तो अगर भी पार्टी में जाकर नए साल का जश्न मनाना चाहती हैं तो बी टाउन सेलेब्स से आउटफिट आइडिया ले सकती हैं. नए साल की पार्टी में आप एक्ट्रेसेस के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं. आइए आपको बॉलीवुड सेलेब्स के पार्टी लुक दिखाते हैं.

कृति का ऑरेंज को-ऑर्ड सेट

कृति सेनन का रस्ट ऑरेंज को-ऑर्ड सेट पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. उनके को-ऑर्ड सेट में एसिमेट्रिक टॉप भी है. एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ अपना लुक कंपलीट किया है. कोहल आई मेकअप और न्यूड लिप शेड से उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.

शिल्पा का वन शोल्डर गाउन

फैशन के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा भी किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने वन शोल्डर स्लीव्स वाला मैरून शिमर ड्रेस पहना है. उनकी ड्रेस में थाई स्लिट और कट आउट की डिटेलिंग दी गई है. उनके हाथों के ब्रेसलेट की ग्रेस को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं. शिल्पा नेपर्ल वर्क चोकर नेकलेस भी पेयर किया है.

कैटरीना की शॉर्ट ड्रेस

कटरीना कैफ की सिल्वर स्ट्रैपी ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है. उनकी शॉर्ट ड्रेस में डीप वी नेकलाइन की डिटेलिंग दी गई है. उन्होंने फ्रीज़ी हेयर स्टाइल के साथ गोल्डन मेकअप पेयर किया है. कैट ने कानों में स्टोन स्टडेड इयरिंग्स कैरी किए हैं, जो उनके लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं.

सुहाना खान का लॉन्ग गाउन

सुहाना खान का ब्लैक शिमरी गाउन भी काफी खूबसूरत लग रहा है. इस गाउन में उनके कर्व्स भी फ्लॉन्ट हो रहे थे. सुहाना खान ने हाईलाइटेड चीक्स और स्लीक मिडिल पार्टिंग बन के साथ अपना लुक कंपलीट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया दुःख व्यक्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब झटपट जम जाएगी दही, 600 रुपये में मिल रहा इलेक्ट्रिक कर्ड मेकर – भारत संपर्क| भोपाल: तीन ओर से घिरा पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, अब ED की एंट्री, घर के टा… – भारत संपर्क| विराट कोहली हैं कि मानते ही नहीं…फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद से छेड़छाड़… – भारत संपर्क| प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली लाश, पास ही मिला खून से सना…- भारत संपर्क