मुकेश अंबानी ने किया Jio यूजर्स को खुश, 601 रुपये में 1 साल तक मिलेगा अनलिमिटेड… – भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी ने किया Jio यूजर्स को खुश, 601 रुपये में 1 साल तक मिलेगा अनलिमिटेड… – भारत संपर्क
मुकेश अंबानी ने किया Jio यूजर्स को खुश, 601 रुपये में 1 साल तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Jio Offer: रिलायंस जियो लेकर आया नया ऑफरImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

आपके पास भी Reliance Jio का नंबर है और आप भी कम कीमत में अनलिमिटेड 5जी डेटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान उतारा है. जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 601 रुपये है, इस प्लान को आप खुद के लिए खरीद सकते हैं या फिर किसी को भी गिफ्ट भी कर सकते हैं.

ये प्लान बेशक अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है लेकिन इस प्लान को खरीदने के लिए भी एक शर्त है, क्या है वो शर्त और 601 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलेंगे और इस प्लान की वैलिडिटी कितनी है? आइए जानते हैं.

ये है शर्त

आपको 601 रुपये में अनलिमिटेड 5जी डेटा तो मिल जाएगा लेकिन आपके पास पहले से कोई जियो रिचार्ज प्लान होना चाहिए. प्लान भी ऐसा-वैसा नहीं, 601 रुपये में अनलिमिटेड डेटा के लिए आपके नंबर पर पहले कम से कम 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा वाला प्लान होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

इसका मतलब यह है कि 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये और इससे ऊपर के वो सभी प्लान्स जो प्रतिदिन 1.5 जीबी या फिर ज्यादा डेटा ऑफर करते हैं उन सभी प्लान्स के साथ आप 601 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं.

Jio 601 Plan Details

(फोटो क्रेडिट- जियो डॉट कॉम)

ध्यान दें कि अगर आपके नंबर पर प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाला प्लान चल रहा है या फिर आपने 1899 रुपये वाले एनुअल प्लान को खरीदना हुआ तो आप 601 रुपये वाले प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे.

प्लान खरीदने के बाद ऐसे मिलेगा फायदा

601 रुपये वाला प्लान खरीदने के बाद आपको 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे जिन्हें आप एक-एक कर रिडीम कर सकते हैं. ये वाउचर आपको माय जियो ऐप में दिखाई देंगे. वाउचर रिडीम करने के बाद आप अनलिमिटेड 5जी डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे.

एक वाउचर की अधिकतम वैलिडिटी केवल 30 दिनों की है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है तो वाउचर भी 28 दिनों तक ही एक्टिव रहेगा, इसके बाद आपको दूसरा वाउचर एक्टिवेट करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘हम दो हमारे दो से घट रहे हम’… हिंदुओं की घटती आबादी पर जैन मुनि विनम्र स… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया दुःख व्यक्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब झटपट जम जाएगी दही, 600 रुपये में मिल रहा इलेक्ट्रिक कर्ड मेकर – भारत संपर्क| भोपाल: तीन ओर से घिरा पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, अब ED की एंट्री, घर के टा… – भारत संपर्क| विराट कोहली हैं कि मानते ही नहीं…फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद से छेड़छाड़… – भारत संपर्क