MP: सीधी में मजदूरों पर गिरा बिजली टावर, 3 की मौत; 6 की हालत गंभीर – भारत संपर्क

0
MP: सीधी में मजदूरों पर गिरा बिजली टावर, 3 की मौत; 6 की हालत गंभीर – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बिजली टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं छह मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से तीन मजदूरों के दब जाने से मौत हो गई. जबकि छह अन्य घायल हो गए. वहीं लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में रामपुर नैकिन तहसील के आमदाद गांव में हुई.
सीधी जिले की रामपुर नैकिन तहसील के अंतर्गत आने वाले आमदाद गांव में रीवा-सीधी रेलवे लाइन से प्रभावित 400 केवी जेपी निगरी सतना ट्रांसमिशन लाइन के टॉवर डायवर्जन का कार्य किया जा रहा था. टावर बदलने का काम पश्चिम बंगाल की पावर ट्रेक इंफ्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा था.
ट्रांसमिशन लाइन के दो टॉवर को बदलने के दौरान हादसा हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के घायलों की मदद के लिए निर्देश दिए. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने घायलों की मदद की और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. दुर्घटना में 3 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 6 मजदूर घायल हो गए. सभी श्रमिक पश्चिम बंगाल के हैं.
दो मजदूर गंभीर रुप से घायल
हादसे में गंभीर रुप से घायल दो मजदूरों को रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है, जबकि 3 का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में किया जा रहा है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों से मुलाकात की.
एसपी ने घायलों की मदद करने का दिया निर्देश
पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूर पुराने ट्रांसमिशन टावरों को नए टावरों से बदल रहे थे. वहीं टावर मजदूरों के एक समूह पर गिर गया. जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और इस घटना में कई मजदूर घायल हो गए. सीधी के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि छह लोग घायल हुए हैं और उन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है.
(रिपोर्ट- राजकुमार/ सीधी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …