सनी देओल से दिलजीत दोसांझ तक… सितारों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद,… – भारत संपर्क

0
सनी देओल से दिलजीत दोसांझ तक… सितारों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद,… – भारत संपर्क

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. हालात नाजुक होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह ने अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह के निधन पर सोनिया गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है. तो वहीं बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. पीएम मोदी के अलावा सिने जगत की कई हस्तियों ने उन्हें याद किया.

सनी देओल ने दी श्रद्धांजलि

Sunny Deol

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया. उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. सनी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह की मौत की खबर से मैं स्तब्ध हूं. उन्होंने आगे लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री एक विजिनरी लीडर थे. उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को नया रंग रूप दिया था. उनकी इंटेग्रिटी, विजडम और कंट्रीब्यूशन को देश हमेशा याद रखेगा.

करण देओल ने भी किया याद

Karan Deol

एक्टर और सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया. उन्होंने लिखा कि RIP डॉ. मनमोहन सिंह जी, देश आपके योगदान को हमेशा याद करेगा. ओम शांती!

दिलजीत ने शेयर की तस्वीर

Diljeet Dosanjh

तो वहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को याद किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो को शेयर किया और लिखा ‘ओह वाहेगुरु!’.

मनमोहन सिंह का सियासी सफर 1990 के दशक की शुरुआत में शुरू हुआ, जब वो तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री बने. इस दौरान उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को उदार बनाने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे सुधारों को लागू किया जिससे निजी उद्यम को बढ़ावा मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क