बैटरी चोर गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
बैटरी चोर गिरफ्तार — भारत संपर्क

ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले चोर को सीपत पुलिस ने पकड़ा है। ट्रैक्टर मालिक ने अपने ड्राइवर जफर अली के साथ मंगलवार को अपना ट्रैक्टर ग्राम झलमला के बाजार के पास अनुज साहू के घर के सामने रात करीब 8:00 बजे खड़ा कर खाना खाने चला गया था। आधे घंटे बाद जब दोनों लौटे तो देखा कि ट्रैक्टर में लगा हुआ बैटरी गायब है। इसकी शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस को मूखबीर सूचना मिली कि झलमला निवासी रघुबीर उर्फ छोटे सिदार ने ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की है , जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसके पास से बैटरी बरामद किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


Post Views: 7


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क| Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क| लाख कोशिशों के बावजूद चाकूबाजो के आगे बेबस पुलिस , अब…- भारत संपर्क