बैटरी चोर गिरफ्तार — भारत संपर्क
ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाले चोर को सीपत पुलिस ने पकड़ा है। ट्रैक्टर मालिक ने अपने ड्राइवर जफर अली के साथ मंगलवार को अपना ट्रैक्टर ग्राम झलमला के बाजार के पास अनुज साहू के घर के सामने रात करीब 8:00 बजे खड़ा कर खाना खाने चला गया था। आधे घंटे बाद जब दोनों लौटे तो देखा कि ट्रैक्टर में लगा हुआ बैटरी गायब है। इसकी शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस को मूखबीर सूचना मिली कि झलमला निवासी रघुबीर उर्फ छोटे सिदार ने ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की है , जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसके पास से बैटरी बरामद किया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 7