Steve Smith Century: स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़कर तोड़ा बड़ा … – भारत संपर्क

0
Steve Smith Century: स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़कर तोड़ा बड़ा … – भारत संपर्क

स्मिथ का शतक (फोटो-पीटीआई)
स्टीव स्मिथ को क्यों टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है इसका सबूत उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में दिया. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई. ब्रिसबेन में शतक जमाने वाले स्मिथ ने मेलबर्न में भी अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए कमाल शतक जड़ा. स्टीव स्मिथ इस शतक के साथ ही 6 दिग्गजों को पछाड़ने में कामयाब रहे हैं. दरअसल ये स्टीव स्मिथ का 34वां टेस्ट शतक है और ये खिलाड़ी अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में केन विलियमसन और एलिस्टर कुक से आगे निकल गया है. वहीं स्मिथ ने सुनील गावस्कर ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने को भी पछाड़ दिया है. दरअसल स्मिथ ने इनसे कम टेस्ट मैचों में 34 टेस्ट शतक का आंकड़ा छुआ है.
स्टीव स्मिथ की कमाल पारी
स्टीव स्मिथ के लिए मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा. मेलबर्न की पिच सीरीज में अबतक की सबसे आसान पिच में से एक नजर आई. स्मिथ बड़ी आसानी से क्रीज पर सेटल हुए और खेल के पहले दिन उन्होंने अर्धशतक लगाया वो नाबाद रहे और दूसरे दिन उन्होंने बिना किसी परेशानी के अपना शतक पूरा कर लिया. बुमराह और आकाशदीप की एक-दो गेंदों पर वो थोड़ा असहज दिखे लेकिन उन्होंने जल्द ही सबकुछ काबू में पा लिया.

11 Test 100s for Steve Smith against India! More than anyone else in history 👏 #AUSvIND | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/SO8tnwPds4
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2024

स्मिथ का शतक क्यों है खास?
स्टीव स्मिथ का ये शतक इसलिए खास है क्योंकि वो भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं. वो जो रूट से आगे निकले हैं जो भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. बड़ी बात ये है कि स्मिथ ने भारत के खिलाफ सिर्फ 43 पारियों में 11 टेस्ट शतक ठोके हैं.स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ अपने घर पर और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ रेड बॉल टेस्ट की पहली पारी में 10 पारियों में से 7 में शतक लगाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेड्डी ही नहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने भी रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में 16 साल बाद… – भारत संपर्क| वेलवेट सूट से मिलेगा स्टाइल और ठंड से मिलेगी राहत, कैरी करें ये परफेक्ट लुक| सुशासन दिवस पर नालंदा परिसर में लगी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| अमेरिकन नहीं…इंडियन हैं Bose Speakers, क्यों फाउंडर ने अपने कॉलेज को डोनेट कर… – भारत संपर्क| कुत्ते ने मुर्गी के चूजे को मारा…भड़का युवक; डॉग को चाकू से गोद दिया; FIR – भारत संपर्क