रतनपुर के मोबाइल दुकान संचालक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
मोबाइल दुकान बंद कर निकले युवक का रात भर कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह उसकी लाश सिल्ली मोड़,पाली के पास मिली। पाली क्षेत्र के निरधी गांव में रहने वाला 30 वर्षीय विनय कश्यप का रतनपुर हाई स्कूल चौक में ए वी मोबाइल नाम से दुकान है। वह अपने पार्टनर के साथ यह दुकान संचालित करता था और रोज मोटरसाइकिल से आना जाना करता था। हर दिन की तरह गुरुवार रात भी करीब 9:30 बजे दुकान बंद करने के बाद विनय अपने गांव निरधी चला गया , लेकिन रात 10:00 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता चंद्रप्रकाश कश्यप ने उसे फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद उन्होंने उसके दोस्तों और पार्टनर को फोन लगाकर उसके बारे में पूछा। सभी ने विनय कश्यप को फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। इन लोगों ने रात भर उसकी तलाश की लेकिन विनय का कुछ पता नहीं चला।

शुक्रवार सुबह लोगों ने सिल्ली मोड़ के पास उसकी लाश देखी, जिसके सर पर चोट लगा हुआ है। पास ही में उसका मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया। बिनय कश्यप का शव मोटरसाइकिल के साथ पड़ा हुआ मिला, जिसके सर पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले उसका गांव में ही किसी के साथ झगड़ा हुआ था । वर्तमान में ऐसा कोई विवाद नहीं था। विनय कश्यप की मौत कैसे हुई, क्या यह दुर्घटना है या फिर उसकी हत्या की गई है, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इधर विनय कश्यप की हत्या होने और जांच में देरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने रतनपुर -पेंड्रा रोड पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यहां वाहनों की कतार लग गई।

Post Views: 4