क्या है पेरासिटामॉल खाने के साइड इफेक्ट्स – Paracetamol ke side effects

0
क्या है पेरासिटामॉल खाने के साइड इफेक्ट्स – Paracetamol ke side effects

CDSCO की रिपोर्ट में उन 50 दवाइयों के नाम आए हैं जिन्होंने CDSCO के मानकों का उल्लंघन किया था। इस सूची में सिर दर्द,बुखार में इस्तेमाल किये जाने वाली हमारी ‘फेवरेट’ दवाई भी थी, जिसका नाम है पैरासिटामॉल (Paracetamol)। क्यों बढ़ रहे हैं पैरासिटामॉल इस्तेमाल करने से हमारे स्वास्थ्य को खतरे, एक्सपर्ट से जानिए।

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (The Central Drugs Standard Control Organisation ) नाम की एक संस्था है। शार्ट में CDSCO भी कहते हैं। वह हर महीने दवाइयों के मानक को लेकर रिपोर्ट्स जारी करता है। इस बार की रिपोर्ट में उन 50 दवाइयों के नाम आए जिन्होंने CDSCO के मानकों का उल्लंघन किया था। इस सूची में आम तौर पर सिर दर्द, बुखार में इस्तेमाल किये जाने वाली हमारी ‘फेवरेट’ दवाई भी थी। जिसका नाम है पैरासिटामॉल (Paracetamol)।

सीडीएससीओ ने पहली बार ऐसा नहीं किया है जब उसने पैरासीटामॉल के ख़तरों से आगाह किया हो। वह ऐसा सितंबर में,उसके पहले इसी साल जुलाई में भी कर चुका है। हमें रिसर्च के दौरान CDSCO की 2011 की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है कि संस्था का सुझाव है कि दवाएं लिखने के दौरान पैरासीटामॉल का इस्तेमाल कम से कम किया जाए।

इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पेशेंट्स भी दवाओं का कम से कम इस्तेमाल करें ताकि लिवर को नुकसान ना हो? सवाल ये है कि वो नुकसान क्या हैं जिसके चलते CDSCO को बार बार ऐसा करना पड़ रहा है? और दवाओं के ज़्यादा इस्तेमाल के आपको क्या खतरे हो सकते हैं। आज इसे एक्सपर्ट की मदद से समझेंगे।

पैरासीटामॉल के नुकसान (Side Effects of paracetamol)

उजाला सिग्नस फाउंडेशन के डायरेक्टर और हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट डॉक्टर शुचिन बजाज के अनुसार, हर दवाई अपने साथ साइड इफेक्ट्स लाती है। हर व्यक्ति का शरीर उस दवा पर किस तरह रिएक्ट करेगा,यह भी सवाल है। लेकिन जब दवाओं का ओवरयूज होता है तब वह ज्यादा परेशानी का कारण बनती हैं।

जानिए क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस, जिसने ले ली दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की जान
DIP Diet : क्या है डीआईपी डाइट, जिसे खाकर बढ़ते वजन और बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है
medicines
पेन किलर्स और नॉनस्टेरॉइडल एंटी.इंफ्लेमेटरी ड्रग्स से बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर। चित्र : अडॉबीस्टॉक

इन स्थितियों में बढ़ जाते हैं पेरासिटामॉल के स्वास्थ्य जोखिम 

1. अगर आप बहुत ज़्यादा डोज़ लेते हैं तो। आजकल लोग थोड़े से भी दर्द में पेनकिलर का सहारा ले लेते हैं। इससे बचना चाहिए।
2. अगर आप शराब पीते हैं तो आपको पैरासिटामॉल खाने से बचना चाहिए। वैसे बचना तो आपको शराब से भी चाहिए।
3.कई लोगों को पैरासीटामॉल से एलर्जी होती है। फिर भी वो दवा खा लेते हैं। इससे हमेशा बचें।
4.अगर आपकी पहले से दवाई चल रही है तो बिना डॉक्टर की सलाह के पैरासीटामॉल खाने से बचना चाहिए।
5. अगर आपको बार बार बुखार हो रहा है तो। यह किसी और समस्या का संकेत हो सकता है। आपको ऐसी सूरत में पैरासीटामॉल खाने से बचना चाहिए।
6.अगर आपको लीवर से जुड़ा हुआ कोई रोग है या आपको किडनी में कोई समस्या है तो पैरासीटामॉल से दूरी बनाएं।

क्या हैं पेरासिटामॉल से होने वाले संभावित खतरे? (Harmful Effects of Paracetamol)

1.लिवर डैमेज (Liver damage)

अगर आपको पहले से ही कोई लीवर की बीमारी है तो आपको पैरासीटामॉल सरीखी दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे लिवर पर खतरा और बढ़ सकता है। इसके अलावा पैरासीटामॉल के ओवरडोज से भी लिवर पर खतरा बढ़ता है।

2. स्किन इंफेक्शन (Skin infection)

कई बार हमें देर से समझ मे आता है कि हमारी स्किन पर रैशेज या लाल चकते क्यों पड़े। ये दो सूरत में हो सकता है। या तो आपने किसी दवा का ओवरडोज ले लिया हो या फिर आपको दवा से एलर्जी हो।

3. हार्ट डैमेज का कारण (Reason of Heart Damage)

डॉक्टर शुचिन बजाज एक रिपोर्ट के हवाले से बताते हैं कि पैरासीटामॉल का ओवरडोज कार्डिएक डैमेज यहाँ तक कि हार्ट अटैक (Heart Attack) का कारण भी बन सकता है। इसलिए इसके ओवरडोज से बचना चाहिए।

4. किडनी को नुक़सान (Damage to kidney)

दवाईयां यह मानकर बनीं थीं कि समस्याओं के दौरान उनका इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन अब यह सुविधा बन चुकी हैं और लोग अपनी सुविधा के अनुसार पैरासीटामॉल सरीखी दवाईयां खरीद और खा रहे हैं। बार-बार, लगातार पैरासीटामॉल खाना किडनी को भयंकर नुकसान पहुंचा सकता है यहाँ तक कि आपकी किडनी डैमेज भी हो सकती है।

पेरासिटामॉल साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान (How to prevent from Side Effects of Paracetamol)

1.बच्चों को उनकी उम्र और वजन के अनुसार सही डोज़ दें। कोशिश करें कि डॉक्टर की सलाह पर ही ऐसा हो।
2. शराब पीने के बाद पैरासिटामॉल खाना मतलब अपने शरीर को खतरे में डालना। इससे बचिए।
3.बार-बार दर्द या बुखार के लिए पैरासिटामॉल का इस्तेमाल करने से बचिए। अगर आपको बार बार बुखार या सिरदर्द हो रहा है तो डॉक्टर को दिखा लें।
4.जरूरत पड़ने पर एक बार मे केवल 500 मिलीग्राम की ही डोज़ लें और 24 घंटे में 4 टैबलेट से अधिक ना खाएं

side effects se bachne ke liye dawao ko sahi matra me le
कोशिश करें कि 24 घंटे में 4 से ज्यादा गोलियां न लें। चित्र : अडोबीस्टॉक

नीतियों के स्तर पर क्या? (What to do at policy level)

डॉक्टर शुचिन बजाज के अनुसार, दवाईयों के ओवरयूज से बहुत आसानी से बचा जा सकता है, अगर सरकार थोड़ी और इच्छाशक्ति दिखाए। कानून तो बन गए हैं कि बिना डॉक्टर की सलाह, कोई दवा नहीं मिलेगी। लेकिन क्या उसका पालन हो रहा है? नहीं।

आप केमिस्ट को परेशानी बताइये। वह खुद दवा दे दे रहा है। यही तो आखिर वजह है ओवरयूज की। यहां पर सरकार का दखल होना चाहिए कि कोई भी बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के,दवा ना दे और ना दवा ले।

इसके अलावा वो डॉक्टर जो एलोपैथी की दवाईयां लिखने के लिए योग्य नहीं हैं, आयुर्वेदिक डॉक्टर या यूनानी। वे भी अंग्रेज़ी दवाईयां लिख रहे हैं। लोग अपनी मर्जी से कॉमन दवाएं रख और खा रहे हैं। खाना भी ठीक है लेकिन ओवरडोज ले रहे हैं। यह पॉलिसी लेवल पर भी उतनी ही चिंता की बात होनी चाहिए, जितनी एक आम आदमी के लिए।

– बच्चों में अस्थमा के लक्षण वयस्कों से अलग हो सकते हैं, एक्सपर्ट बता रहे हैं दोनों के बारे में विस्तार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

65 लाख की डकैती में पड़ोसी निकला मास्टरमाइंड,…- भारत संपर्क| IRCTC Recruitment 2025: आईआरसीटीसी में निकली जाॅब, बिना परीक्षा मिलेगी 30000…| मुकेश अंबानी का ‘दबदबा’, Elon Musk के स्टारलिंक से इतने सस्ते हैं Jio Plans – भारत संपर्क| 835 करोड़ की ‘रामायण’ में लक्ष्मण बना ये एक्टर, अब ‘राम’ रणबीर कपूर पर कर बैठा… – भारत संपर्क| दिल्ली नहीं, इस मेट्रो का बढ़ा है 50 प्रतिशत किराया… DMRC ने दी राहत भरी खबर