दादर खुर्द वार्ड के आरक्षण को बदलने की मांग, बदलाव नहीं होने…- भारत संपर्क

0

दादर खुर्द वार्ड के आरक्षण को बदलने की मांग, बदलाव नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

 

कोरबा। जिले के निगम क्षेत्र में वार्ड के आरक्षण का विरोध हो रहा है। वार्ड क्र. 34 दादरखुर्द के आरक्षण को बदलने की मांग करते हुए कहा गया है कि 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय में नगरीय निकाय के आरक्षण प्रक्रिया के तहत वार्ड क्रमांक 34 दादर खुर्द को अनुसूचित जाति वर्ग से आरक्षित किया गया है व आरक्षण का आधार 2011 की जनगणना को बनाया गया है। 2011 की जनगणना के समय दादरखुर्द क्षेत्र मानिकपुर वार्ड से जुड़ा हुआ था, जहां अनुसूचित जाति की आबादी अन्य लोगों से ज्यादा थी, लेकिन वर्तमान में सीमांकन के अनुसार दादरखुर्द वार्ड में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या बहुत कम है। 50 परिवार भी नहीं है जबकि आदिवासी व पिछड़ा वर्ग की संख्या ज्यादा है लेकिन आदिवासी समाज जो कि बहुत पिछड़ा हुआ है एवं उनका उत्थान जरूरी है। अगर वार्ड के आरक्षण में बदलाव नहीं किया जाता है तो जनता चुनाव का बहिष्कार कर विरोध करेगी। वार्डवासी गोपलाल राठिया, राजेन्द्र कुमार पटेल, किरण बघेल, घनश्याम कंवर, रामदास पटेल सहित समस्त वार्डवासियों ने मांग की है कि इस वार्ड के आरक्षण पर पुनर्विचार किया जाए। क्षेत्र के विकास हेतु बहुल आबादी वाले वर्ग को आरक्षण दिया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup Hockey 2025: पाकिस्तान की जगह ये टीम लेंगी एशिया कप में हिस्सा – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री श्री साय ने इंद्रावती भवन…- भारत संपर्क| भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारना चाहता है चीन, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दिया… – भारत संपर्क| 9 साल की भांजी की हत्या… फिर संदूक में छिपा दी लाश, राजस्थान में मामा बना…| Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क