वेलवेट सूट से मिलेगा स्टाइल और ठंड से मिलेगी राहत, कैरी करें ये परफेक्ट लुक

0
वेलवेट सूट से मिलेगा स्टाइल और ठंड से मिलेगी राहत, कैरी करें ये परफेक्ट लुक

Velvet Suit: सर्दियों में स्टाइल स्टेटमेंट को बनाए रखना थोड़ा टफ टास्क होता है. आउटफिट चाहे कितनी भी शानदार हो लेकिन ऊपर से शॉल, स्वेटर, कोट या जैकेट वियर करना पड़ता है. इससे पूरा लुक छिप जाता है. लेकिन आजकल सूट में भी शानदार लुक आ गए हैं, जो सर्दियों में ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देंगे.

सर्दियों में अगर आप किसी फंक्शन को अटेंड करने जा रही हैं, तो वेलवेट सूट कैरी कर सकती हैं. ये कपड़ा फिर से ट्रेंडिंग में है. वेलवेट सूट का कपड़ा न सिर्फ मोटा होता है बल्कि गर्म भी होता है. इसका शाइनिंग कपड़ा लुक को और ज्यादा इन्हेंस करेगा. आइए आपको बी टाउन सेलेब्स के कुछ स्टाइलिश वेलवेट सूट लुक दिखाते हैं.

ब्लैक एंड मैरून सूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का डबल टोन वेलवेट सूट बेहद खूबसूरत लग रहा है. पूजा ने मैरून शॉर्ट कुर्ते के साथ ब्लैक टाइट पैंट पहनी है. इसके साथ ही, उन्होंने जॉर्जेट दुपट्टा कैरी किया है. उनके शाइनिंग वेलवेट सूट पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है. आप इसे वेडिंग फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.

नेवी ब्लूट सूट

सर्दियों में डार्क कलर्स ज्यादा अच्छे लगते हैं. आप जैस्मीन भसीन की तरह नेवी ब्लू वेलवेट कुर्ता विद प्लाजो चुन सकती हैं. उनके सूट में वी नेक दी गई है, जिसपर एंब्रायडरी वर्क किया गया है. सूट में किया गया जरदोजी वर्क एक्ट्रेस के लुक को काफी ग्लैमरस बना रहा है.

ऑर्गेंजा दुपट्टा के साथ सूट

एक्ट्रेस शहनाज गिल का वेलवेट सूट भी काफी शानदार लग रहा है. शहनाज अक्सर वेलवेट सूट में फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस लुक में एक्ट्रेस ने डार्क मेहंदी ग्रीन कलर का सूट वियर किया है, जिससे उनका लुक काफी क्लासी लग रहा है. इस सूट के साथ उन्होंने हैवी वर्क वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा वियर कैरी किया है.

वेलवेट सूट लुक आजकल काफी ट्रेंड में हैं. आप सर्दियों में इसे वियर कैरी कर सकती हैं. इसे कैरी करके आपको स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क