स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ जनवरी से, विश्वविद्यालय…- भारत संपर्क

0

स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ जनवरी से, विश्वविद्यालय ने अधिसूचना व समय सारणी की जारी

कोरबा। एयू संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आठ जनवरी से शुरू होगी। बीए संकाय की परीक्षा आठ जनवरी से बीएससी, बीसीए व बीएससी होम साइंस की नौ जनवरी, बी. कॉम और बीबीए की 10 जनवरी प्रारंभ होगी, जो 10 फरवरी तक चलेगी। परीक्षाएं सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना व समय सारणी किया है। परीक्षा 10 फरवरी तक चलेगी। इसी के साथ ही परीक्षार्थियों ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले में लगभग 27 शासकीय व निजी महाविद्यालय संचालित हैं। इन महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली बार स्नातक प्रथम सेमेस्टर के बीए, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीसीए , बी.कॉम, बीबीए के नियमित व स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। इसके लिए हाल में सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया था। इस बार जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत लगभग आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इन विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही समय सारणी जारी कर दी है।अलग-अलग संकायों के विभिन्न विषयों के लिए तिथियों भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। समय सारणी जारी होने के साथ ही परीक्षार्थियों ने तैयारी तेज कर दी है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संबंधित महाविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। पहली बार हो रहे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह है।
बॉक्स
परीक्षा में शामिल होने के लिए एक और अवसर
एयू ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर व स्नातकोत्तर की विभिन्न संकायों की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक और अवसर दिया है। विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन और परीक्षा फॉर्म की 29 दिसंबर तक भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के लिए प्रबंधन ने पोर्टल ओपन कर दिया है। आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ ही विलंब शुल्क का भी भुगतान करना होगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी है। उन्होंने बताया कि यह विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर है। गौरतलब है कि इसके पहले भी पोर्टल खोला गया था। इस दौरान अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक निर्धारित किया गया था। इस तिथि को बढ़ाकर 29 दिसंबर किया गया है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद हार्ट कॉपी और आवश्यक दस्तावेज संबंधित महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। इधर एयू ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए समय सारणी भी जारी की जा चुकी है। इसी के साथ परीक्षार्थियों ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क| पुलिस अधीक्षक स्तर अधिकारियों की टीम बनाकर अपोलो प्रबंधन के…- भारत संपर्क| कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले परिजनों से चर्चा करेगी…- भारत संपर्क