बॉयफ्रेंड के चक्कर में बेटी का कांड, मां को दे रही थी नींद की गोलियां, खाना… – भारत संपर्क

0
बॉयफ्रेंड के चक्कर में बेटी का कांड, मां को दे रही थी नींद की गोलियां, खाना… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक 15 साल की बच्ची का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बच्ची पिछले तीन महीने से अपनी मां को नींद को गोलियां दे रही थी. नींद की गोलियां देने के बाद वह अपने बॉयफ्रेंड से रात में घंटों-घंटों तक बात करती थी. वहीं, कभी-कभी बच्ची अपनी मां को कमरे में बंद करके बॉयफ्रेंड के साथ घूमने के लिए निकल जाती थी. लगातार नींद की गोलियां देने के बाद मां की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
लखनऊ के कृष्णानगर में रहने वाली एक 15 साल की बच्ची अपनी मां को पिछले तीन महीने से लगातार नींद की गोलियां दे रही थी. बच्ची रोजाना मां को गहरी नींद में सुलाने लिए 3 से 4 गोलियां खाने-पीने में घोलकर दे रही थी. लगातार मिल रहे नींद की गोलियों के हैवी डोज के कारण एक दिन मां की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. मां इसके बाद डॉक्टर के पास गई. मां ने जांच कराई तो उन्हें पता चला कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें नींद की गोलियों का हैवी डोज दिया जा रहा था.
बच्ची के पास मिली जहर की शीशी
घर आने के बाद जब परिवार वालों ने बच्ची से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने नींद को गोलियां देने की बात कबूल कर ली. परिवार को बच्ची के पास से नींद की गोलियों के अलावा एक जहर की शीशी भी मिली है. बच्ची ने बताया कि उसे यह दोनों चीजें उसके दोस्त ने दी थी. बच्ची स्कूल से आते-जाते अपने बॉयफ्रेंड से रोजाना बात किया करती थी. एक दिन मां ने बच्ची को पकड़ और उससे मोबाइल फोन छुडा लिया.
ये भी पढ़ें

खाने में मिलाकर दे रही थी गोलियां
इसके बाद बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने की रणनीति तैयार की. मां को निपटाने के लिए बेटी ने बॉयफ्रेंड से नींद की गोलियां मंगवाई थी, लेकिन बाद में उसका मन बदल गया था. बच्ची अपने मां रोजाना खाने में मिलाकर रोजाना नींद की गोलियां दे रही थी. गोलियां देने के बाद मां आराम से सो जाती थी. इसके बाद शुरू होता बेटी का ड्रामा. बच्ची मां के सो जाने के बाद रोजाना बॉयफ्रेंड से घंटों-घंटों तक बात करती थी.
साथ ही कभी-कभी वह मां को घर में बंद करके घूमने भी चली जाती थी. मामले के सामने आने के बाद परिवार ने बच्ची की काउंसलिंग करवाने के बाद उसे शेल्टर होम भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान चोरी का खुलासा; CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी, माल बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| व्ही रामाराव बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश तेलुगु महासंघम के…- भारत संपर्क| Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ| ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी कर… – भारत संपर्क