देशभर में कड़ाके की ठंड, MP-राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश; अन्य राज्यों म… – भारत संपर्क

0
देशभर में कड़ाके की ठंड, MP-राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश; अन्य राज्यों म… – भारत संपर्क

मध्यप्रदेश और राजस्थान में ठंड का कहर जारी (फाइल फोटो)
देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. कई राज्यों में तापमान पहले से ही माइनस में चल रहा है. अब दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि और बारिश की वजह से सर्दी का नया रिकॉर्ड बन रहा है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में लगातार हो रही बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसमी घटनाओं में तेजी से परिवर्तन हुआ है. इन राज्यों में ठिठुरन के साथ गलन का भी खूब असर देखा जा रहा है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई है. इन दोनों ही राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश का दौर जारी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगे भी कुछेक स्थानों पर ओलावृष्टि और गरज के साथ बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं. इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने से गलन में और इजाफा होगा.
भोपाल में न्यूनतम तापमान
भोपाल में शनिवार की सुबह न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक आसमान साफ होने की संभावना है और अगले 72 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है. इस दौरान ठंड की लहर को और अधिक महसूस किया जा सकता है, जिससे नागरिकों को ठंड से बचने के उपाय करने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में बारिश और कोहरे का दौर
राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश हुई. झालावाड़ जिले में सबसे अधिक 86.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, कोटा, सांगोद, बूंदी, नैनवा और बारां में भी बारिश हुई, और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखी गई. राज्य के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बारां में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, राज्य के अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है.
मौसम में बदलाव जारी, ठंड और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम का यह बदलाव जारी रहेगा. ठंड और बारिश के कारण इन राज्यों के लोग नए साल तक ठंड की अधिक मार महसूस कर सकते हैं. साथ ही, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup Hockey 2025: पाकिस्तान की जगह ये टीम लेंगी एशिया कप में हिस्सा – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री श्री साय ने इंद्रावती भवन…- भारत संपर्क| भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधारना चाहता है चीन, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने दिया… – भारत संपर्क| 9 साल की भांजी की हत्या… फिर संदूक में छिपा दी लाश, राजस्थान में मामा बना…| Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क