बिहार: खास जैकेट में वाराणसी से ला रहे थे शराब के पैकेट्स, GRP पुलिस ने…

0
बिहार: खास जैकेट में वाराणसी से ला रहे थे शराब के पैकेट्स, GRP पुलिस ने…
बिहार: खास जैकेट में वाराणसी से ला रहे थे शराब के पैकेट्स, GRP पुलिस ने पकड़ा

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पुलिस ने 6 शराब तस्करों को पकड़ा है जो अपनी विशेष जैकेट में छिपाकर शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. ये शराब तस्कर वाराणसी से शराब लेकर समस्तीपुर की ओर जा रहे थे. मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 319 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब को बरामद किया गया है.

यह घटना बिहार में शराबबंदी के बावजूद सामने आई है. जी हां, ये तस्कर नए साल के जश्न के लिए शराब की तस्करी कर रहे थे. सभी ने विशेष जैकेट पहनी थी जिसमें शराब को छिपाया हुआ था. तस्कर यह सोच रहे थे कि पुलिस को उनकी चालाकी की भनक भी नहीं लगेगी. इन तस्करों ने वाराणसी से मुजफ्फरपुर आते समय शराब को अपनी जैकेट में छिपाया था ताकि पुलिस से बचा सके.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा रेलवे पुलिस ने किया है. रेल एसपी के निर्देश पर जीआरपी ने गोंदिया एक्सप्रेस पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया था. जैसे ही तस्करों के पास से शराब बरामद हुई उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. ये तस्कर समस्तीपुर के रहने वाले हैं और शराब लेकर नए साल पर बेचने के इरादे से ले जा रहे थे.

जीआरपी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि वाराणसी रूट की ट्रेनों से शराब की तस्करी की जा रही है. इसी वजह से इस रूट पर आ रही ट्रेनों की चेकिंग बढ़ा दी गई थी. गोंदिया एक्सप्रेस की सामान्य बोगी से इन छह तस्करों को पकड़ा गया. इन तस्करों के पास से 319 पीस टेट्रा पैक कुल 57.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.

गिरफ्तार तस्करों में समस्तीपुर के हंसोपुर निवासी चंद्रभूषण कुमार, सुमन कुमार, संजय पासवान, प्रभात सिन्हा और नरेश कुमार राम शामिल हैं. इन तस्करों ने शराब को विशेष जैकेट में छिपाकर रखा हुआ था. पूछताछ के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना इस बात का गवाह है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की चौकसी और सख्त चेकिंग के कारण उनके मंसूबे नाकाम हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: हाथ में हथियार, दे रहे वारदातों को अंजाम… कटनी में चड्डी-बनियान गैंग … – भारत संपर्क| चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश, 30 लोगों की मौत, 80000 लोगों ने छोड़ा घर – भारत संपर्क| पाकिस्तान में दिलीप कुमार-राज कपूर के पुश्तैनी घर में बन रहा म्यूजियम, काम शुरू,… – भारत संपर्क| लैलूंगा में महिला की निर्मम हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, रंजिश बनी हत्या का कारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल बनेंगे नंबर-1, एक-साथ पीछे छूट जाएंगे रोहित-विराट और पंत! – भारत संपर्क