लोकायुक्त, आयकर और अब ED… कांस्टेबल सौरभ शर्मा के काले धन की तलाश; मां ने… – भारत संपर्क

0
लोकायुक्त, आयकर और अब ED… कांस्टेबल सौरभ शर्मा के काले धन की तलाश; मां ने… – भारत संपर्क

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी का छापा
मध्यप्रदेश के धनकुबेर सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्यवाही की है, जिसमें उनके घर और सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे गए. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी और अन्य संपत्ति बरामद हुई है. सौरभ शर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है.
सौरभ शर्मा की मां ने इस मामले में अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, “मैं ग्वालियर में रहती हूं और सौरभ से संपर्क नहीं हो पाया है. मुझे नहीं पता वह कहां है.” उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकतीं, क्योंकि वह यहां नहीं रहती थीं. सौरभ की सफाई में उनका कोई बयान नहीं था.
जब सौरभ के बारे में पूछा गया, तो उनकी मां ने कहा कि वह चेतन को जानती हैं, लेकिन सोना और पैसा किसका है, यह उन्हें नहीं पता. उन्होंने बताया कि सौरभ की जान को खतरा है और जमानत याचिका भी उन्होंने लगाई थी. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तबियत खराब है और इलाज नहीं हो पा रहा है.
ED की कार्यवाही और बरामदगी
ED ने सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह के घर पर छापा मारा, जहां से पैसों के लेन-देन की फाइलें, नोट गिनने की मशीन और अन्य दस्तावेज बरामद हुए. सौरभ की पत्नी, शरद जायसवाल और चेतन के नाम की भी फाइलें मिलीं. इन फाइलों में करोड़ों के लेन-देन का लेखाजोखा था, साथ ही रिसॉर्ट और मस्तस्य विभाग के टेंडर से संबंधित दस्तावेज भी मिले. इसके अतिरिक्त, सील और ATM कार्ड भी बरामद किए गए.
ED की कार्यवाही का विस्तार
पिछले दिनों भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में ED की रेड चल रही थी, जिसमें सौरभ शर्मा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे गए. भोपाल में चार जगहों पर छापेमारी हुई, जिनमें सौरभ के नए बंगले और उनके बिजनेस पार्टनर शरद जायसवाल के घर भी शामिल थे. शरद फिलहाल फरार हैं और बताया जा रहा है कि वह दुबई में हैं. सौरभ के ठिकानों के आसपास पुलिस ने CCTV कैमरे लगाए हैं और पड़ोसियों से फुटेज भी जब्त किए हैं. पुलिस ने 16 दिसंबर और 19 दिसंबर के फुटेज से कुछ अहम जानकारी जुटाई है.
अब तक बरामद संपत्ति
अब तक की कार्यवाही में ED ने सौरभ और उनके सहयोगियों से कई कीमती चीजें बरामद की हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:

52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये की नकदी इनोवा क्रिस्टा कार से
सौरभ के घर से 3 करोड़ रुपये नकद और कीमती गहने
चेतन के घर से 234 किलो चांदी और 4 करोड़ रुपये नकद
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डायरी

इस पूरी कार्यवाही में अब तक कई अहम खुलासे हुए हैं और ED की जांच आगे भी जारी है. सौरभ और उनके सहयोगियों पर चल रही जांच ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी है, और अब यह सवाल उठ रहा है कि सौरभ शर्मा की संपत्ति के इतने बड़े जाल के पीछे और कौन लोग शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाईपास मार्ग में बड़ी सड़क हादसा, एक की मौत, आक्रोशित भीड़…- भारत संपर्क| यूनिटी मॉल परियोजना के लिए केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दी 200 करोड़ रूपए की स्वीकृति – भारत संपर्क न्यूज़ …| रशिया को भा गई जबलपुर की ‘सेलम’ हल्दी, मिला 15 क्विंटल का ऑर्डर; मॉस्को की … – भारत संपर्क| Video: विराट कोहली ने ऐसे मनाया नया साल, कभी सड़कों पर अनुष्का संग घूमे, तो … – भारत संपर्क| वर्ष के पहले दिन रतनपुर के सीएमओ ने किया पदभार ग्रहण — भारत संपर्क