सौरभ शर्मा के ठिकानों पर मिला खजाना किसका? BJP MLA ने इस कांग्रेस नेता का ल… – भारत संपर्क

0
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर मिला खजाना किसका? BJP MLA ने इस कांग्रेस नेता का ल… – भारत संपर्क

भाजपा विधायक प्रीतम लोधी
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा केस को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सौरभ शर्मा का DNA टेस्ट कराए जाने की बात कही. प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा को पिछोर से पूर्व कांग्रेस विधायक केपी सिंह उर्फ कक्काजू का गोद लिया हुआ बेटा बताया और उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कुबेर का पकड़ा गया खजाना भी पूर्व विधायक केपी सिंह का बताया.
विधायक प्रीतम लोधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी-अभी मध्य प्रदेश में कुबेर का खजाना पकड़ा गया. वह कुबेर का खजाना हमारे पिछोर के पूर्व विधायक का है. हमारे पूर्व विधायक ने पिछोर का पूरा खजाना खाली कर दिया. सारी चीजों का खजाना इकट्ठा किया. पूर्व विधायक ने सभी माफियाओं का काम किया है.उन्होंने केपी सिंह पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ये सारी कमाई जो अब सौरभ शर्मा के पास पकड़ी जा रही है. ये पिछोर के पूर्व विधायक की है. क्योंकि सौरभ की जो मां हैं. वह उनकी दूसरी पत्नी हैं, न इसके यहां बच्चे रहे, न पति रहा. इसकी वजह उमा शर्मा थीं.
“सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का बेटा”
यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही उमा इनके संपर्क में आईं. इनके घर में खटपट शुरू हो गई. मैं ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता.अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि प्रशासन से मैं कहना चाहता हूं कि कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारा पूर्व विधायक इसमें शामिल था. सौरभ शर्मा पूर्व विधायक का गोद लिया हुआ बेटा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सौरभ शर्मा का DNA टेस्ट कराया जाए तो सब सच सामने आ जाएगा. आरक्षक भर्ती में किसका हाथ है. इसका खुलासा किया जाए. जनता की गाढ़ी कमाई का खुलासा किया जाना चाहिए.
क्या है सौरभ शर्मा केस?
दरअसल 23 दिसंबर को मनी लांड्रिंग के मामले में सौरभ शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. ईडी ने सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी की. जांच में सौरभ शर्मा का एक और मकान सामने आया. यही नहीं बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा ने अपनी पत्नी को 14 लाख का लहंगा भी गिफ्ट किया. उसने अपने कई करीबी रिश्तेदारों के पास भी पैसे ट्रांसफर किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति काट रहा था जेल, वही पत्नी…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क