स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की तो बॉस ने जॉब से निकाला, फिर हुआ कुछ ऐसा अब…

0
स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की तो बॉस ने जॉब से निकाला, फिर हुआ कुछ ऐसा अब…
स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की तो बॉस ने जॉब से निकाला, फिर हुआ कुछ ऐसा अब कंपनी दे रही 32 लाख

स्पोर्ट शूज के कारण गई नौकरी Image Credit source: Pexels

हर ऑफिस का अपना एक डेकोरम होता है, जिसको मेंटेन करने की जिम्मेदारी वहां काम करने वाले कर्मचारियों की होती है. अब यूं तो कोई नियम नहीं होता लेकिन काम करने वाले लोगों को हिदायत दी जाती है, आपको इसे मेंटेन करना ही होगा. हालांकि अगर ऐसा नहीं होता तो मैंनेजमेंट इसको लेकर कई बार एक्शन मोड में भी आ जाते हैं. इसी से जुड़ी एक कहानी इन दिनों लोगों के बीच सामने आई है. जहां कंपनी का लिया एक्शन उन्हीं के ऊपर भारी पड़ गया.

मेट्रो वेबसाइट की रिपोर्ट के 18 साल की लड़की एलिजाबेथ बेनासी (Elizabeth Benassi) ब्रिटेन की एक कंपनी में नई-नई भर्ती हुई और उसने वहां मन लगाकर काम करती थी. हालांकि तीन महीने बाद उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि कंपनी ने काम पर से निकाल दिया और इस पर उन्होंने सफाई कि वो स्पोर्ट्स शूज़ पहनकर ऑफिस आई थी. जिस कारण उनके ऊपर ये कार्रवाई की गई. लड़की को कंपनी का ये फैसला मंजूर नहीं था. जिसके बाद वो इसको लेकर कोर्ट में पहुंच गई.

कोर्ट में किसने क्या कहा?

कोर्ट में लड़की एलिजाबेथ ने जज के सामने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस नहीं जाया जाता है. हालांकि मेरी इस गलती पर मेरे बॉस ने मुझे डांटा और ऐसे ट्रीट किया. जैसे मैं कोई कर्मचारी नहीं बल्कि एक छोटी बच्ची हूं. इसके अलावा लड़की ने जज को बयान देते हुए ये भी कहा कि मेरी उम्र छोटी है. जिस कारण वहां काम करने वाले लोग अक्सर मुझे टारगेट करते रहते हैं. सीधे शब्दों में कहे उन्होंने कंपनी पर इस आधार पर केस किया कि उनकी उम्र की वजह से उन्हें विक्टिम बनाया जाता था.

हालांकि कोर्ट में कंपनी ने अपना बयान देते हुए कि उसे नौकरी से इसलिए निकाला गया क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस नहीं अच्छी थी. दोनों पक्षों का फैसला सुनने के बाद जज ने लड़की की ओर अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने कहा कि कंपनी को अपने सारे कर्मचारी के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए, दूसरे कर्मी भी स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस आते होंगे, तो उन्हें क्यों नहीं वैसे ही ट्रीट किया गया, जैसे एलिजाबेथ को किया गया. इसके बाद जज ने कहा कि इस मामले में गलती कंपनी की है तो उन्हें एलिजाबेथ 32 लाख रुपये मुआवजा देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेवर एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट : 40 हजार किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ का गि… – भारत संपर्क| बाप रे! ऐसा गुस्सा… स्टार्ट नहीं हुई स्कूटी तो जला डाला, बुलानी पड़ी फायर … – भारत संपर्क| बम बनाने में माहिर, 100 वारदातें, 20 डकैतों का सरदार…कौन है सुशील मोची,…| बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में … – भारत संपर्क