कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

0
कानपुर में भीषण हादसा, गाड़ियों के टकराने से कई लोगों की मौत – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की देर शाम भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है. इसमें कई लोगों की मौत की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मामला कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद का है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल थे. बताया जा रहा है कि इनमें भी कुछ लोगों की मौत हुई है.
घाटमपुर थाना प्रभारी के मुताबिक सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा एक ब्रिजा कार के साथ पिकअप और दो ट्रकों के टकराने की वजह से हुआ है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. पुलिस ने हादसे की वजह धुंध बताई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक धुंध तो था ही, सामने से आ रहे पिकअप की हेडलाइट के सामने कार चालक की आंखे चौंधिया गई थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.
खबर अपडेट हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की पीडीएस व्यवस्था पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025: शतक बना अपशकुन…ईशान किशन लगातार छठी बार फेल, मुंबई ने किया बुरा… – भारत संपर्क| फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध में 24 को कांग्रेस की न्याय यात्रा- भारत संपर्क