Mahakumbh 2025: आपकी सुरक्षा के लिए सरकार ने किए हाइटेक इंतजाम, AI से लगेगी… – भारत संपर्क

0
Mahakumbh 2025: आपकी सुरक्षा के लिए सरकार ने किए हाइटेक इंतजाम, AI से लगेगी… – भारत संपर्क
Mahakumbh 2025: आपकी सुरक्षा के लिए सरकार ने किए हाइटेक इंतजाम, AI से लगेगी साइबर फ्रॉड पर लगाम

महाकुंभ 2025 में साइबर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.Image Credit source: Pexels/Mahakumbh

महाकुंभ 2025 की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. मेले की सुविधाओं में सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईटेक सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए गए हैं. महाकुंभ के हर थाने में खास साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है, जहां साइबर एक्सपर्ट तैनात होंगे. इसके अलावा पूरे प्रयागराज में वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) और सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा.

AI और सोशल मीडिया का इस्तेमाल

साइबर सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), एक्स (पहले ट्विटर), फेसबुक और गूगल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बार मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा.

मेले में बना साइबर थाना

मेले और कमिश्नरेट क्षेत्र में 80 वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) लगाए जा रहे हैं, जो साइबर ठगी से बचने के तरीके बताएंगे. पहली बार महाकुंभ को दिव्य, भव्य और डिजिटल बनाने की योजना तैयार की गई है. एआई, डार्क वेब और सोशल मीडिया स्कैमर्स से बचाने के लिए महाकुंभ साइबर थाना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें

साइबर अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

साइबर ठगों के फर्जी लिंक और वेबसाइटों पर नजर रखने के लिए एक खास टीम बनाई गई है, जिसने अब तक 50 संदिग्ध वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के लिए मोबाइल साइबर टीम भी एक्टिव है, जो उन्हें जागरूक करने और मदद देने का काम कर रही है.

महाकुंभ से जुड़ी किसी भी जानकारी या समस्या के लिए 1920 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. श्रद्धालु केवल सरकारी वेबसाइटों (gov.in) का ही इस्तेमाल करें. फर्जी वेबसाइट, लिंक या सोशल मीडिया के जरिए धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर साइबर एक्सपर्ट तुरंत कार्रवाई करेंगे. इस बार साइबर ठगों के हर हथियार को खत्म करने का पक्का इंतजाम किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेवर एयरपोर्ट पर बड़ा अपडेट : 40 हजार किसानों को मिलेगा 10 हजार करोड़ का गि… – भारत संपर्क| बाप रे! ऐसा गुस्सा… स्टार्ट नहीं हुई स्कूटी तो जला डाला, बुलानी पड़ी फायर … – भारत संपर्क| बम बनाने में माहिर, 100 वारदातें, 20 डकैतों का सरदार…कौन है सुशील मोची,…| बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन: ‘सिया के राम’ की ‘सीता’ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में … – भारत संपर्क