सुरक्षा के मोर्चे पर भारत नहीं रहा है बहुत भाग्यशाली… महू में जवानों से ब… – भारत संपर्क

0
सुरक्षा के मोर्चे पर भारत नहीं रहा है बहुत भाग्यशाली… महू में जवानों से ब… – भारत संपर्क

महू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.Image Credit source: PTI
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत सुरक्षा के मोर्चे पर बहुत भाग्यशाली नहीं रहा है. रक्षा मंत्री ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू छावनी में सेना के जवानों से आह्वान किया कि वे बाहरी और आंतरिक दुश्मनों पर कड़ी नजर रखें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भारत बहुत भाग्यशाली देश नहीं है, क्योंकि देश की पश्चिमी सीमा और उत्तरी सीमा लगातार चुनौतियों का सामना कर रही है.
रक्षा मंत्री ने रविवार को इंदौर से 25 किलोमीटर दूर महू छावनी में मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इन्फैंट्री स्कूल, प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान आर्मी वॉर कॉलेज (एडब्ल्यूएस) के साथ-साथ इन्फैंट्री म्यूजियम और आर्मी मार्कस्मैनशिप यूनिट का दौरा किया.

ये भी पढ़ें

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर देश बनेगा और इसमें सेना का अहम रोल है. इस समय फिलहाल शांतिकाल है, लेकिन जिस अनुशासन और समर्पण के साथ जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसकी जितनी तारीफ की जाये. वह कम है.
हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने की जरूरत
रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस तरह से फिलहाल आंतरिक मोर्चे भी चुनौतियां हैं. ऐसे में वे लोग चुपचाप नहीं बैठ सकते. हमारे दुश्मन चाहे बाहरी हों या आंतरिक सदैव ही सक्रिय रहते हैं. ऐसे में उनकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर पड़ती है और उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

उन्होंने सेनाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना जवानों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित और मजबूत हैं. भारतीय सेना के प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा अपने कर्मियों को सैन्य रणनीतियों और युद्ध कौशल में परांगत करने में इनकी भूमिका को राजनाथ सिंह ने सराहा.
आंबेडकर के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
दूसरी ओर, प्रेस सूचना ब्यूरो की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राजनाथ सिंह को कार्यवाहक कमांडेंट ने उन्नत ऊष्मायन और अनुसंधान केंद्र की स्थापना से लेकर इनसे जुड़े मामलों की जानकारी दी.

उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के प्रति उनके योगदान को देखने के लिए सेना की निशानेबाजी इकाई का दौरा किया. मंत्री ने इन्फैंट्री संग्रहालय का भी दौरा किया, जहां उन्हें पैदल सेना के इतिहास के साथ-साथ पैदल सेना में आधुनिक उपकरणों को शामिल करने के बारे में जानकारी दी गई.
इससे पहले राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ महू में डॉ बी आर आंबेडकर के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. भारत के संविधान के मुख्य निर्माता आंबेडकर का स्मारक महू छावनी के काली पलटन क्षेत्र में उनके जन्मस्थान पर बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय